WhatsApp पर आ रहे ये शानदार फीचर्स बदल देंगे चैटिंग का एक्सपीरिएंस

WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर इसमें नये फीचर्स शामिल किये जाते हैं. ऐसे में नये साल में इसमें दो नये फीचर्स जुड़ने वाले हैं, जिनका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है. आइए जानें व्हाट्सऐप के प्लैटफॉर्म पर आनेवाले इन फीचर्स के बारे में-

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 9:10 PM
an image

WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर इसमें नये फीचर्स शामिल किये जाते हैं. ऐसे में नये साल में इसमें दो नये फीचर्स जुड़ने वाले हैं, जिनका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है. आइए जानें व्हाट्सऐप के प्लैटफॉर्म पर आनेवाले इन फीचर्स के बारे में-

फोटो वीडियो कॉपी करने वाला फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नये साल में व्हाट्सऐप में फोटो और वीडियो को कॉपी करके उसे दूसरी चैट में पेस्ट करने वाला फीचर मिलेगा. फिलहाल आप सिर्फ इन्हें फॉर्वर्ड ही कर पाते हैं, हालांकि इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है.

व्हाट्सऐप वेब पर कॉलिंग

व्हाट्सऐप के वेब वर्जन में जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर आने वाला है. इसके बाद आप व्हाट्सऐप ऐप की तरह ही लैपटॉप या डेस्कटॉप से भी वीडियो और ऑडियो कॉलिंग कर सकेंगे. इस फीचर को खास तौर पर जूम और गूगल मीट जैसे वीडियो कॉलिंग प्लैटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है.

Also Read: WhatsApp पर इस साल आये ये New Features, आपने ट्राई किया क्या?
Also Read: WhatsApp Web पर आ रहा कॉलिंग फीचर, लैपटॉप से भी कर पाएंगे वीडियो और वॉइस कॉल

Exit mobile version