WhatsApp पर इस साल आये ये New Features, आपने ट्राई किया क्या?

WhatsApp New Features, WhatsApp Pay, Whatsapp Advanced Search, whatsapp storage feature, WhatsApp dark mode, whatsapp group call limit, WhatsApp update: इंस्टैंट मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप पर साल 2020 में कई अपडेट्स और नये फीचर्स शामिल किये गए. कंपनी ने कई फीचर्स को अपडेट भी किया. इस साल व्हाट्सऐप में स्टोरेज मैनेजमेंट टूल से लेकर डार्क मोड और पेमेंट जैसे बड़े काम के फीचर्स शामिल किये गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 11:03 AM

WhatsApp New Features, WhatsApp Pay, Whatsapp Search feature, WhatsApp Storage Management Tool, WhatsApp Dark Mode, WhatsApp Group Call Limit, WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप पर साल 2020 में कई अपडेट्स और नये फीचर्स शामिल किये गए. साथ ही, फेसबुक के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने कई फीचर्स को अपडेट भी किया. इस साल व्हाट्सऐप में स्टोरेज मैनेजमेंट टूल से लेकर डार्क मोड और पेमेंट जैसे बड़े काम के फीचर्स शामिल किये गए हैं. आइए जानें 2020 में आये व्हाट्सऐप के नये टॉप फीचर्स के बारे में. अगर आपने अब तक इन्हें एक्सपीरिएंस नहीं किया है, तो तुरंत अपना व्हाट्सऐप अपडेट कीजिए.

व्हाट्सऐप पेमेंट WhatsApp Payment Service

व्हाट्सऐप ने अपने महत्वपूर्ण फीचर्स में व्हाट्सऐप पेमेंट सिस्टम को शामिल किया है. इस फीचर की मदद से आप अपने फोन से जान-पहचान वालों को पैसे भेज सकते हैं. इससे पैसा भेजना व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने जितना आसान हो जाएगा. हालांकि अभी यह सुविधा केवल 2 करोड़ भारतीय यूजर्स को ही दी जा रही है. 2021 में इसमें कई बदलाव किये जा सकते हैं.

एडवांस्ड सर्च WhatsApp Advanced Search

व्हाट्सऐप का दूसरा काम का फीचर है एडवांस सर्च ऑप्शन. यूजर्स इससे व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज, gifs, वीडियो, ऑडियो और दूसरी डॉक्यूमेंट फाइल्स को अलग-अलग सर्च कर सकते हैं. सर्च पर टैप करते ही फोटोज, टेक्स्ट, ऑडियो, gifs, वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स का ऑप्शन मिल जाता है. इससे यूजर्स किसी भी तरह की फाइल को फटाफट सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा, की-वर्ड सर्च करने पर भी उससे जुड़ी फाइल्स दिखने लगती हैं.

Also Read: WhatsApp Payments Service देशभर में शुरू, अब मैसेज की तरह भेजें पैसे, जानिए कैसे

स्टोरेज मैनेजमेंट टूल WhatsApp Storage Management Tool

अगर आपके फोन में व्हाट्सऐप की वजह से स्टोरेज बढ़ गया है, तो आप आसानी से बड़ी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पर स्टोरेज मैनेजमेंट टूल आने के बाद आप फॉरवर्डेड फोटोज, वीडियोज और फाइल्स को स्टोरेज मैनेजमेंट सेक्शन में जाकर देख सकते हैं और उन्हें डिलीट कर स्टोरेज क्लियर कर सकते हैं. आप यहां से 5MB से बड़ी फाइल्स को भी डिलीट कर सकते हैं.

डार्क मोड WhatsApp Dark Mode

व्हाट्सऐप पर साल 2020 में आया का तीसरा खास फीचर है डार्क मोड. इस फीचर से आंखों को काफी आराम मिलता है और फोन की बैटरी भी बचती है. इस फीचर को इनेबल करने पर व्हाट्सऐप के सारे सेक्शंस का बैकग्राउंड डार्क ग्रे कलर का हो जाता है. इसके लिए आपको सेटिंग्स में Chats पर टैप करना होता है. डिस्प्ले सेक्शन में Theme पर टैप करने के बाद यूजर्स को तीन ऑप्शंस Light, Dark और System Default मिलते हैं.

ग्रुप कॉल लिमिट WhatsApp Group Call Limit

व्हाट्सऐप में इस फीचर के आने से पहले ग्रुप वीडियो या वॉइस कॉलिंग ऑप्शन में केवल चार लोग आपस में जुड़ सकते थे, लेकिन अब नये अपडेट के बाद यह लिमिट बढ़ा दी गई है. अब आप एक साथ 8 यूजर्स को वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल कर सकते हैं. कोरोना महामारी के बीच यह नया अपडेट लोगों के लिए बड़ा फायदेमंद साबित हुआ है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : WhatsApp पर चेक करें PNR Status और ट्रेन का Live Location, जानें पूरा तरीका
Also Read:
Whatsapp scam : क्या आपको भी व्हाट्सएप पर नौकरी के ऑफर आ रहे हैं, रहें सावधान

Also Read: WhatsApp Web पर आ रहा कॉलिंग फीचर, लैपटॉप से भी कर पाएंगे वीडियो और वॉइस कॉल
Also Read: 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जारी रखने के लिए करें यह काम
Also Read: Whatsapp पर बिना ब्लू टिक के कैसे देखें मैसेज? जानें आसान तरीका

Next Article

Exit mobile version