14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निसान मैग्नाइट एएमटी और कुरो एडिशन से उठा पर्दा, इस डेट को होगी कीमत की घोषणा

निसान मैग्नाइट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल कार होगी. इस गाड़ी में जल्द एएमटी का ऑप्शन भी शामिल किया जाने वाला है. कुरो एडिशन को निसान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पार्टरनशिप के तहत तैयार किया गया है. इन दोनों कारों की बिक्री अक्टूबर में शुरू हो सकती है.

नई दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद निसान इंडिया ने आखिरकार मैग्नाइट एएमटी और नए कुरो एडिशन से पर्दा उठा दिया है. खबर है कि निसान मैग्नाइट एएमटी और कुरो एडिशन की कीमतों की घोषणा 12 अक्टूबर को की जाएगी. नई मैग्नाइट एएमटी को मैग्नाइट के गैर-टर्बो लाइनअप के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन खरीदारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पेश किया गया है. इस बीच, कुरो एडिशन को पहले से ही पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के ब्लैक-आउट मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है.

निसान मैग्नाइट एएमटी

निसान मैग्नाइट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल कार होगी. इस गाड़ी में जल्द एएमटी का ऑप्शन भी शामिल किया जाने वाला है. निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह गाड़ी पांच वेरिएंट एक्सई, एक्सएल, एक्सवी एग्जीक्यूटिव, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में आती है. इसका रेड एडिशन तीन वेरिएंट्स एक्सवी एमटी, एक्सवी टर्बो एमटी और एक्सवी टर्बो सीवीटी में उपलब्ध है. यह 5 सीटर कार है और इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.

निसान मैग्नाइट एएमटी : कलर

निसान मैग्नाइट एएमटी एसयूवी कार तीन ड्यूल टोन और पांच मोनोटोन कलर ऑप्शंस हैं. इनमें ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ टूरमलाइन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट के साथ विविड ब्लू, ब्लेड सिल्वर, फायर गार्नेट रेड, ओनिक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म व्हाइट शामिल हैं.

निसान मैग्नाइट एएमटी : इंजन स्पेसिफिकेशन

इस एसयूवी कार को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसका पावर आउटपुट 100पीएस/152एनएम है. दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है.

निसान मैग्नाइट एएमटी : फीचर

इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार में एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट के साथ टेक पैक भी दिया गया है, जिसमें वायरलैस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.

निसान मैग्नाइट एएमटी : सेफ्टी और मुकाबला

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. भारत के कार बाजार में निसान मैग्नाइट गाड़ी का किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और सिट्रोएन सी3 से मुकाबला है.

मैग्नाइट कुरो एडिशन

निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को भारत में शोकेस कर दिया गया है. कुरो एडिशन को निसान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पार्टरनशिप के तहत तैयार किया गया है. इन दोनों कारों की बिक्री अक्टूबर में शुरू हो सकती है. मैग्नाइट का यह स्पेशल एडिशन मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का ब्लैड एडिशन है. इस नए मॉडल में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर केबिन थीम है, जो एसयूवी के डिजाइन में एक स्पोर्टी टच जोड़ता है.

मैग्नाइट कुरो एडिशन : इंटीरियर

मैग्नाइट कुरो एडिशन एसयूवी ग्रिल, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, अलॉय और हेडलैम्प्स तक फैले ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट से लैस होगी. इसके अतिरिक्त, इंटीरियर इसके बाहरी हिस्से को ब्लैक रूफ लाइनर, सन वाइजर, डोर ट्रिम्स, डोर हैंडल, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट सराउंड के साथ पूरा करेगा.

Also Read: Explainer: रांची में 50 साल पहले खुला मोटर ट्रेनिंग स्कूल, प्रशासन का अभियान, फिर क्यों नहीं थमते सड़क हादसे?

मैग्नाइट कुरो एडिशन : लॉन्चिंग

मैग्नाइट कुरो एडिशन को 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. यह मैग्नाइट एक्सवी ट्रिम पर आधारित है. इसका मतलब है कि यह कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी. इनमें एक वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह-स्पीकर ऑडियो सिस्टम शामिल हैं.

Also Read: वर्ल्ड कप के हर मैच में नजर आएगी Magnite Kuro, निसान मोटर्स ने ICC से मिलाया हाथ

मैग्नाइट कुरो एडिशन : इंजन

ऑटोमेकर ने यह भी खुलासा किया है कि मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 72 बीएचपी और 96 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम और अधिक पावरफुल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 100 एचपी पावर के साथ 160 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें