किलर लुक में नेक्सन का टेंशन बढ़ा रही Nissan की ये मिनी फॉर्च्यूनर

Nissan Magnite Mini Fortuner: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की फॉर्च्यूनर को खरीदने की तमन्ना प्राय: कारों के हर शौकीनों की रहती है. महंगी की वजह से वे हाथ पीछे खींच लेते हैं. लेकिन, किफायती कीमत पर भी फॉर्च्यूनर जैसी कार खरीदी जा सकती है.

By KumarVishwat Sen | April 27, 2024 3:02 PM

Nissan Magnite Mini Fortuner: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की फॉर्च्यूनर को खरीदने की तमन्ना प्राय: कारों के हर शौकीनों की रहती है. महंगी की वजह से वे हाथ पीछे खींच लेते हैं. लेकिन, किफायती कीमत पर भी फॉर्च्यूनर जैसी कार खरीदी जा सकती है. एक दूसरी जापानी का निर्माता कंपनी निसान मोटर ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को भारतीय बाजार में बेच रही है, जो किलर लुक में टाटा नेक्सन की टेंशन बढ़ा रही है, क्योंकि बाजार में इसका सीधा मुकाबला नेक्सन से ही है. फिलहाल, प्रीमियम कारों के सेगमेंट में कहर ढा रही है. इसकी लुक, इसके फीचर्स और इंजन इतना पावरफुल और बेहतरीन हैं. आइए, इस किलर लुक वाली कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर का प्राइस

किलर लुक में नेक्सन का टेंशन बढ़ा रही nissan की ये मिनी फॉर्च्यूनर 5

आपको बता दें कि निसान मोटर ने निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर को कुल पांच वेरिएंट में बाजार में उतारा है, जिसमें एक्सई, एक्सएल, एक्सवी एग्जीक्यूटिव, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम शामिल है. इसका रेड एडिशन तीन वेरिएंट्स एक्सवी एमटी, एक्सवी टर्बो एमटी और एक्सवी टर्बो सीवीटी में आता है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं. इसके कलर स्कीम की बात करें, तो यह प्रीमियम एसयूवी कार तीन ड्यूल टोन और पांच मोनोटोन कलर ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ टूरमलाइन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट के साथ विविड ब्लू, ब्लेड सिल्वर, फायर गार्नेट रेड, ओनिक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म व्हाइट शामिल है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 11.02 लाख रुपये तक जाती है.

हाईवे पर लेन से भटकने नहीं देगी महिंद्रा थार 5-डोर, एडीएएस टेक्नोलॉजी से हो गई लैस

निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर का इंजन

किलर लुक में नेक्सन का टेंशन बढ़ा रही nissan की ये मिनी फॉर्च्यूनर 6

निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर एसयूवी कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल है, जो 72पीएस की अधिकतम पावर और 96एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, इसका दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 100पीएस की अधिकतम पावर और 160एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. वहीं, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी और टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है.

Bullet Meri Jaan: साड़ी में भी ‘शान’ से बुलेट चलाती हैं पुणे की यह डॉक्टर

निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर के फीचर्स

किलर लुक में नेक्सन का टेंशन बढ़ा रही nissan की ये मिनी फॉर्च्यूनर 7

सबकॉम्पेक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर कार में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार में एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट के साथ टेक पैक भी दिया गया है, जिसमें वायरलैस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.

स्क्रैम नहीं…स्क्रैम्बलर 400एक्स कहिए जनाब! ट्रायम्फ की क्रूजर बाइक का मुकाबला नहीं

निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर सेफ्टी फीचर्स

किलर लुक में नेक्सन का टेंशन बढ़ा रही nissan की ये मिनी फॉर्च्यूनर 8

सवारियों की सुरक्षा के लिए निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और सिट्रोएन सी3 से है.

निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर की कीमत क्या है?

निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर की कीमत भारत में एक्स-शोरूम 6 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 11.02 लाख रुपये तक जाती है।

इस कार में कौन-कौन से इंजन विकल्प उपलब्ध हैं?

निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर में दो पेट्रोल इंजन विकल्प हैं:
1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72 पीएस और 96 एनएम टॉर्क)
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस और 160 एनएम टॉर्क)

इस SUV में कौन-कौन से फीचर्स शामिल हैं?

इस कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एलईडी हेडलाइट्स, और ऑटो एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स हैं।

सुरक्षा के लिए इस कार में कौन-कौन से फीचर्स हैं?

निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं।

इस कार का मुकाबला किन-किन कारों से है?

निसान मैग्नाइट मिनी फॉर्च्यूनर का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और सिट्रोएन सी3 से है।

Car Tips: सुनसान जगह में मददगार बन जाता है कार का सीट बेल्ट, जानें इसके 4 रहस्य

गर्मी में अधिक पेट्रोल क्यों पीने लगती है आपकी कार? जानने पर आप कहेंगे ‘हैं…!’

Bizarre News: घर में खड़ी रही कार और बैंक खाते से कट गया टोल टैक्स, जानें कैसे?

Next Article

Exit mobile version