Car Airbag: Nitin Gadkari ने वाहन निर्माता कंपनियों से की अपील, कहा- संकोच नहीं, सहयोग करें
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हमारा विभाग पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के लिए भी एयरबैग्स उपलब्ध कराये जाने पर काम कर रहा है, जिससे उनकी जान बचायी जा सके. सालाना भारत में 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, इनमें 1.5 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं.
Nitin Gadkari On Airbags For Road Safety: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) समय-समय पर गाड़ियों में एयरबैग्स की जरूरत पर बल देते रहे हैं.
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में ज्यादातर वाहन विनिर्माता पहले ही छह एयरबैग वाली कारों का निर्यात कर रहे हैं और उन्हें भारत में भी कारों के लिए इस तरह के सुरक्षा मानदंड अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वाहन विनिर्माताओं को छोटी सस्ती कारों का उपयोग करने वाले लोगों की सुरक्षा के बारे में भी सोचना चाहिए.
Also Read: 8 पैसेंजर वाली गाड़ी के लिए 6 एयरबैग जरूरी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान
गडकरी ने भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल लगभग पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में 1.5 लाख लोगों की मौत होती है और तीन लाख से अधिक लोग घायल होते हैं.
उन्होंने कहा- भारत में ज्यादातर वाहन विनिर्माता छह एयरबैग वाली कारों का निर्यात कर रहे हैं. लेकिन, भारत में आर्थिक लागत के कारण वे झिझक रहे हैं. गडकरी ने आश्चर्य जताया कि वाहन विनिर्माता भारत में सस्ती कारों का उपयोग करने वाले लोगों के जीवन के बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं. मंत्री ने कहा कि देश में दुर्घटनाओं को कम करना वक्त की मांग है.
Also Read: Car Airbag Cost: कार सवार की जान बचानेवाला एयरबैग कितने में आता है? नितिन गडकरी में बताया