Toll Tax: अब इन सड़कों पर नहीं देना होगा टोल टैक्स! Nitin Gadkari ने कही ये बड़ी बात

Nitin Gadkari :सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री iने कहा है कि अगर आप अच्छी गुणवत्ता वाली सेवा नहीं मिलती है तो आपसे टोल नहीं वसूलना चाहिए।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) मौजूदा फास्टैग व्यवस्था के भीतर ही वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) पर आधारित इलेक्ट्रानिक टोल संग्रह (ETC) व्यवस्था लागू करने की योजना बना रहा है उन्होंनें यह बात एक वर्कशॉप में कही है.

By Ranjay | June 27, 2024 11:27 AM
an image

Nitin Gadkari:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने बयान कहा है कि अगर सड़कें अच्छी हालत में नहीं है, तो टोल नहीं वसूला जाना चाहिए. गडकरी सेटेलाइट आधारित टोल प्रणाली पर आयोजित एक ग्लोबल वर्कशॉप में बोल रहे थे.इस प्रणाली को चालू वित्त वर्ष में पांच हजार किलोमीटर से अधिक पर लागू किया जाना है.

Nitin Gadkari ने क्या कहा? 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि अगर आप अच्छी गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान नहीं करते हैं, तो आपको टोल नहीं वसूलना चाहिए।

GNSS-Based टोल सिस्टम की तैयारी 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) मौजूदा फास्टैग व्यवस्था के भीतर ही वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) पर आधारित इलेक्ट्रानिक टोल संग्रह (ETC) व्यवस्था लागू करने की योजना बना रहा है। इसमें शुरुआत में हाइब्रिड माडल  इस्तेमाल होगा ,जिसमें आरएफआइडी पर आधारित टोल कलेक्शन और जीएनएसएस-आधारित टोल सिस्टम दोनों  साथ मे काम करेगा.

Also Read:Car Driving Tips for Beginners: कार ड्राइविंग सिखने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

NHAI का फ्यूचर प्लान

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बड़े पैमाने मे लागू करने और इसकी निजता संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पहले इसे कमर्शियल वाहनों पर लागू करने की बात कही है.बाद में इस व्यवस्था को निजी वाहनों पर भी लागू करने का प्रस्ताव है. साथ ही एनएचएआइ ने धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए ड्राइवर के व्यवहार का विश्लेषण और आंकड़ों के विश्लेषण की भी सिफारिश की है.

Exit mobile version