15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GPS आधारित सिस्टम से टॉल टैक्स वसूलेगी सरकार, टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी

सरकर ने जीपीएस की मदद से टॉल टैक्स वसूलने की योजना बनायी है. ऐसे में आपको टॉल प्लाजा पर गाड़ी रोकने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

GPS Based Toll Tax: टोल प्लाजा पर लगनेवाले जाम से निबटने के लिए भारत सरकार ने तगड़ी तैयारी की है. सरकार अब इस काम में नयी तकनीक की मदद लेगी. जीपीएस की मदद से टॉल टैक्स वसूलने की सरकर ने योजना बनायी है. ऐसे में आपको टॉल प्लाजा पर गाड़ी रोकने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार का प्लान बताया है.

देश में राजमार्गों पर मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए सरकार अगले छह महीने में जीपीएस आधारित टोल संग्रह तंत्र समेत अन्य प्रौद्योगिकियां पेश करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाना है.

Also Read: Nitin Gadkari On Toll: कैमरा रीड करेगा गाड़ियों की नंबर प्लेट, खुद कट जाएगा पैसा; जानिए सरकार का प्लान

उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का इस समय टोल राजस्व 40,000 करोड़ रुपये है और यह दो-तीन साल में 1.40 लाख करोड़ हो जाएगा.

नितिन गडकरी ने कहा, सरकार देश में राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा को हटाने के लिए जीपीएस आधारित टोल व्यवस्था जैसी प्रौद्योगिकियां लाने पर विचार कर रही है. हम छह महीने में नयी प्रौद्योगिकी लेकर आयेंगे.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना टोल संग्रह करने के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरा) की परीक्षण योजना पर काम कर रहा है.

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, टोल प्लाजा पर एक वाहन के रुकने का औसत समय आठ मिनट था. 2020-21 और 2021-22 में फास्टैग आने के बाद प्लाजा पर वाहनों के रुकने का औसत समय घटकर 47 सेकेंड रह गया. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें