New Launch: भारत के गुरुग्राम में स्थित ऑडियो ब्रांड नॉइज (Noise) ने अपने शानदार ईयरबड्स नॉइज बीड्स (Noise Beads TWS) को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये ईयरबड्स सीमलेस डिजाइन के साथ आते हैं. इसमें टच कंट्रोल और दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैकअप देती है. इसके अलावा, यूजर्स को ईयरबड्स में टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट, आईपीएक्स 5 रेटिंग, ब्लूटूथ 5.1 और टच कंट्रोल्स का सपोर्ट मिलेगा.
नॉइज बीड्स टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की कीमत के बारे में बात करें, तो इस प्रॉडक्ट को 3,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत कंपनी इन्हें 1499 रुपये में ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर उपलब्ध करा रही है. ग्राहकों को इनमें ग्रे और ब्लैक कलर का ऑप्शन मिलेगा. इनकी पहली सेल 24 दिसंबर को होगी.
Also Read: Carl Pei की नयी कंपनी Nothing का पहला प्रॉडक्ट TWS Ear 1 कैसा है?
नॉइज बीड्स टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स के फीचर्स की बात करें, तो इसका डिजाइन इस बार काफी आकर्षक रखा गया है. इनमें स्टेबल कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.1 मिलता है और इनका वजन 4.5 ग्राम है. कंपनी ने दावा किया है कि इन्हें सिंगल चार्ज करने पर 7 घंटों का बैकअप मिलेगा, जबकि चार्जिंग केस अलग से 11 घंटे इनका इस्तेमाल करने की अनुमति देता है. इस तरह कुल मिला कर इनके जरिये 18 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर किया जा रहा है. इन ईयरबड्स को आईपीएक्स 5 की रेटिंग मिली हुई है. साथ ही, इन ईयरबड्स में टच कंट्रोल के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट और सिरी का भी सपोर्ट मिलता है.
Also Read: Realme लायी 28 घंटे की बैटरी लाइफ वाले नये TWS Earbuds, कीमत भी जान लीजिए