Nokia 110 2022: नोकिया ने बाजार में नया फोन लॉन्च किया है. आज के समय में जहां स्मार्टफोन का बाजार सिर चढ़कर बोल रहा है, नोकिया ने अपना नया फीचर फोन उतारा है. कंपनी ने नये डिवाइस को Nokia 110 2022 नाम से लॉन्च किया है. नया Nokia 110 2022 आपको केवल 1799 रुपये में मिलने वाला है. नोकिया 110 2022 इस फोन के साथ कंपनी ने अपने फीचर फोन के पोर्टफोलियो को बढ़ाया है. वहीं इससे फीचर फोन मार्केट में नयापन लाने की कोशिश की है. आइए जानते हैं नोकिया के इस फोन में क्या है खास-
नोकिया ने अपने इस हैंडसेट का डिजाइन रेट्रो स्टाइल वाला रखा है, जिसमें अर्गोनॉमिक कीबोर्ड मिलता है. फोन के डिस्प्ले की बात करें तो Nokia 110 में कलर डिस्प्ले मिल जाता है. इसके साथ ही, फोन को कई कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. यह फोन काफी छोटा और दिखने में शानदार है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जो स्मार्टफोन के अलावा एक कीपैड फोन भी साथ रखना पसंद करते हैं.
Also Read: Nokia 8210 4G फोन भारत में लॉन्च, महीने भर चलेगी बैटरी, मिलेगी एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी
फोन में रियर कैमरा और एक इनबिल्ट म्यूजिक प्लेयर भी दिया गया है. फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज सपोर्ट, 1000mAh बैटरी और एफएम रेडियो के साथ टॉर्च भी दी गई है. वहीं, नोकिया फीचर फोन में मिलने वाले पॉपुलर गेम्स में से एक, स्नेक गेम भी इस हैंडसेट में दिया गया है. इसके साथ ही, फोन में और भी अन्य गेम्स दिये गए हैं.
नोकिया के इस नये हैंडसेट की कीमत के बारे में बात करें, तो इसे भारत में 1799 रुपये में पेश किया गया है. ग्राहकों को इस फोन के लिए सियान, चारकोल और रोज गोल्ड जैसे कलर्स मिल जाते हैं. इसके साथ ही, कंपनी इस फोन पर 299 रुपये के ईयरफोन भी फ्री दे रही है. फोन की सेल पाॅपुलर ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिये होगी.
Also Read: Nokia का सस्ता स्मार्टफोन आया, जानदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ मिलेंगी ये खूबियां