Loading election data...

Nokia का 2780 Flip फीचर फोन हुआ लॉन्च, यहां पाएं कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल

Nokia ने ग्लोबल स्तर पर अपने लेटेस्ट 2780 फ्लिप फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की खासियत इसका डिजाइन और FM रेडियो का सपोर्ट है. कंपनी इस फोन की बिक्री 15 नवंबर से शुरू करेगी.

By Vyshnav Chandran | November 4, 2022 9:25 AM

Nokia 2780 Flip Launched: Nokia ने हाल ही में अपने लेटेस्ट 2780 Flip फोन को लॉन्च कर दिया है. बता दें इस फोन को कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया है. यह एक फीचर फोन है और इसका इस्तेमाल करते समय आपको पुराने दिनों की याद आ सकती है. कुछ ही दिनों पहले Nokia ने अपने 2660 Flip फोन को भी दुनिया के सामने पेश किया है. अगर आप अपने लिए Nokia की कोई फीचर फोन लेना चाहते हैं तो इस फोन को चेकआउट कर सकते हैं. इसमें आपको डुअल डिस्प्ले, FM रेडियो और T9 कीबोर्ड जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.

Nokia 2780 Flip Specifications

इस फोन के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें आपको एक फ्लिप फोन जैसा डिजाइन मिल जाएगा. इसका डिजाइन आपको काफी हद तक पुराने फ्लिप फोन्स की याद दिला सकता है. इस फोन में कंपनी ने डुअल डिस्प्ले सपोर्ट दिया है. इसका प्राइमरी डिस्प्ले 2.7 इंच का है और वहीं बाहर की तरफ दिया गया डिस्प्ले 1.77 इंच का है. बाहरी डिस्प्ले में आपको कॉलर आईडी, टाइम और नोटिफिकेशन्स देख सकेंगे.

परफॉरमेंस की अगर बात करें तो कंपनी ने बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm 215 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. Nokia 2780 में आपको 512MB का रैम स्टोरेज मिल जाता है. Nokia के इस नये फोन में 5MP का सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है और यह LED फ्लैश के सपोर्ट के साथ आता है. वहीं बैटरी की अगर बात करें तो इसमें 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गयी है. इस फोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वेब ब्राउजर, गूगल मैप्स, YouTube, Wi-Fi, MP3 और FM रेडियो सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Nokia 2780 Flip Price

Nokia 2780 के कीमत की अगर बात करें तो इसके लिए आपको 6,700 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. इस फोन में कंपनी ने रेड और ब्लू कलर का ऑप्शन दिया है और इसकी बिक्री 15 नवंबर से शुरू की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version