Loading election data...

HMD ग्लोबल लाया नोकिया के सस्ते स्मार्टफोन्स Nokia 2.4 और Nokia 3.4, कम दाम में खूबियां शानदार

Nokia 2.4 and Nokia 3.4 launch, Price, Features: HMD Global ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में एक साथ कई नये डिवाइसेज को लॉन्च किया है. इसमें स्मार्टफोन के अलावा ईयरफोन और हेडफोन शामिल हैं. इस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने सस्ते स्मार्टफोन Nokia 3.4 और Nokia 2.4 को पेश किया है. दोनों स्मार्टफोन कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जल्द ही भारत में दस्तक देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 1:24 PM

Nokia 2.4 and Nokia 3.4 launch, Price, Features: HMD Global ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में एक साथ कई नये डिवाइसेज को लॉन्च किया है. इसमें स्मार्टफोन के अलावा ईयरफोन और हेडफोन शामिल हैं. इस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने सस्ते स्मार्टफोन Nokia 3.4 और Nokia 2.4 को पेश किया है.

वहीं, अब भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि इन दोनों स्मार्टफोन के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. क्योंकि यह कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जल्द ही भारत में दस्तक देंगे.

Nokia 2.4 के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.50 inch

  • OS : Android 10

  • Resolution : 720×1600 pixels

  • Processor : MediaTek Helio P22 (MT6762)

  • Front Camera : 5 megapixel

  • Rear Camera : 13 megapixel

  • RAM : 2GB

  • Storage : 32GB

  • Battery : 4500mAh

Also Read: LG ने पेश किया सस्ता स्मार्टफोन Q31, कीमत और फीचर्स के लिए यहां क्लिक करें

Nokia 3.4 के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.39 inch

  • Resolution : 720×1560 pixels

  • OS : Android 10

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 460

  • Front Camera : 8 megapixel

  • Rear Camera : 13 + 2 megapixel

  • RAM : 3GB

  • Storage : 32GB

  • Battery : 4000mAh

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस्तक देने के बाद अब Nokia 3.4 और Nokia 2.4 ने भारत में लॉन्च होने की तैयारी कर ली है. ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी की भारतीय वेबसाइट के प्रोडक्ट पेज पर लाइव हो गए हैं. जहां इनकी इमेज के साथ स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी भी दी गई है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया गया है ​कि इन्हें भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा.

Nokia 3.4 और Nokia 2.4 की कीमत

ग्लोबल मार्केट में Nokia 3.4 को EUR 159 यानी लगभग 13,700 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं, Nokia 2.4 की कीमत EUR 119 यानी लगभग 10,300 रुपये है. ये दोनों स्मार्टफोन चारकोल, डस्क और जोर्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे. ग्लोबल मार्केट में Nokia 2.4 सितंबर के अंत तक सेल के लिए आयेगा. लेकिन Nokia 3.4 की सेल के लिए यूजर्स को अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

Also Read: Samsung Galaxy के सबसे सस्ते स्मार्टफोन हुए और सस्ते, जानें नयी कीमत

Next Article

Exit mobile version