Loading election data...

Nokia का 65 इंच 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारे फीचर्स

Nokia, nokia 65 inch tv, Nokia 65-inch 4K LED Smart TV, Smart TV, UHD Smart Android TV, Electronics, Gadgets: Nokia ने भारत में अपना नया 65 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. एंड्रॉयड 10 पर आधारित इस टीवी में कंपनी ने बढ़िया साउंड क्वालिटी के लिए JBL के स्पीकर्स दिये हैं. इस 65 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 6 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिये शुरू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2020 10:08 PM

Nokia 65-inch 4K LED Smart TV Launch, Price, Features: नोकिया ने भारत में अपना नया 65 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. एंड्रॉयड 10 पर आधारित इस टीवी में कंपनी ने बढ़िया साउंड क्वालिटी के लिए JBL के स्पीकर्स दिये हैं. इस 65 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 6 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिये शुरू होगी.

ऑफर्स की बात करें, तो ग्राहकों को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदारी करने पर दस फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, आप इस स्मार्ट टीवी को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Nokia 65 इंच स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें, तो नोकिया का 65 इंच का यह स्मार्ट टीवी UHD डिस्प्ले को सपोर्ट करता है जिसका रिजॉल्यूशन 2840 x 2160 पिक्सल्स का है. यह स्मार्ट टीवी 1 गीगाहर्ट्ज PureX क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर के साथ आता है. ग्राफिक्स के लिए माली 450MP4 GPU भी इसमें दिया गया है. रैम 2.25 जीबी और स्टोरेज 16 जीबी की है.

Also Read: Rs 25,000 से सस्ता 43 इंच स्क्रीन वाला Smart TV चाहिए, तो पढ़ें यह खबर

इस स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट क्रोम कास्ट, गूगल प्ले-स्टोर और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है. बेहतरीन साउंड के लिए इस टीवी में 24 वॉट की पावर वाले स्पीकर मिलेंगे, जो DTS TruSurround से लैस हैं. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, एथरनेट पोर्ट और यूएसबी 3.0 जैसे फीचर्स दिये हैं.

बताते चलें कि नोकिया और फ्लिपकार्ट की साझेदारी के तहत देश में लॉन्च किया गया यह तीसरा नोकिया ब्रैंड स्मार्ट टीवी है. 55 इंच और 43 इंच मॉडल के बाद अब नोकिया 65 इंच 4K Ultra HD TV पेश किया है. इस टीवी में पतले बेजल दिये गए हैं जिससे इनफिनिटी-एज व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलता है. यह टीवी डॉल्बी विजन और इंटेलिजेंट डिमिंग के साथ आता है. इस स्मार्ट टीवी पर गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स भी डाउनलोड किये जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version