23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉन्च से पहले Nokia G60 5G बजट स्मार्टफोन के फीचर्स आये सामने, जानें इसमें क्या है खास

Nokia ने भारत में अपने लेटेस्ट G60 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. हाल ही में कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन का एक टीजर भी जारी किया है जिससे इसके कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का पता चल सका है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 5G चिपसेट और Android 12 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Nokia G60 5G Features Unveiled: Nokia आने वाले कुछ ही समय में भारत में G60 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होगा और उन बायर्स को टारगेट करेगा जो Nokia ब्रैंड पर भरोसा करते हैं और बजट में अपने लिए एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं. बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ा एक टीजर भी अपने ऑफिशयल Twitter अकाउंट पर शेयर किया है. अगर आप भी बजट में कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इसका इंतजार कर सकते हैं. तो चलिए इसके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Nokia G60 5G Specifications

इस स्मार्टफोन के फीचर्स अभी पूरी तरह से ऑफिशियल नहीं हैं लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर बात करें तो इसमें कंपनी 6.58 इंच का एक बड़ा फुल HD+ डिस्प्ले दे सकती है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है और साथ ही 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon का 695 चिपसेट मिल सकता है. बता दें यह एक 5G चिपसेट है और परफॉरमेंस के मामले में भी काफी जबरदस्त है.

Nokia G60 स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आएगा. स्टोरेज की बात करें तो इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है. Nokia के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, अल्ट्रावाइड कैमरा 5MP का और डेप्थ सेंसर 2MP का होगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का शूटर दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी 4500mAh की बैटरी दे सकती है और यह 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

Also Read: Samsung के ये नये स्मार्टफोन्स जल्द होंगे भारत में लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट
Nokia G60 5G Price and Launch Date

Nokia ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के कीमत और लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन, कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जल्द ही इसकी प्री बुकिंग्स शुरू करने की बात कही है. आप अगर चाहें तो Nokia के साइट पर जाकर इस स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें