HMD Global ने अपने पॉपुलर Nokia ब्रांड के तहत दो नये ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन- Nokia Go Earbuds 2+ और Nokia Go Earbuds 2 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इनमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है, जिनमें 10 मिमी ड्राइवर हैं. यह इयरफोन को अतिरिक्त बास देने में मदद करता है.
Nokia Go Earbuds 2+ और Nokia Go Earbuds 2 Pro में एनवायरमेंटल नॉइज कैंसेलेशन फीचर भी दिया गया है. Nokia के दोनों TWS इयरफोन पसीने और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड हैं. कंपनी ने फिलहाल इन दोनों की कीमत अपनी वेबसाइट पर लिस्ट नहीं की है.
Also Read: OnePlus लाया नये धांसू TWS ईयरबड्स, इसके फीचर्स दीवाना बना देंगे
Nokia Go Earbuds 2+, Nokia Go Earbuds 2 Pro के फीचर्स की बात करें, तो इनमें 10mm नियोडिमियम ड्राइवर हैं, जो अतिरिक्त बास देने के लिए जाने जाते हैं. दोनों को अलग-अलग डिवाइसेज से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ v5.2 दिया गया है. साथ ही एंड्रॉयड डिवाइसेज के साथ क्विक कनेक्ट होने के लिए भी सुविधा दी गई है.
HMD Global का दावा है कि Nokia Go Earbuds 2+ और Nokia Go Earbuds 2 Pro दोनों ही 300mAh बैटरी वाले चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे तक चल सकते हैं. हर ईयरबड में 40mAh की बैटरी दी गई है. TWS इयरफोन को 1.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. चार्जिंग केस को USB टाइप-सी पोर्ट के जरिये दो घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
Nokia Go Earbuds 2+ और Nokia Go Earbuds 2 Pro के ईयरबड्स का डायमेंशन 35.5×18.5x22mm है और हर एक का वजन 4.3 ग्राम है. इनका चार्जिंग केस 28x52x60mm और वजन 48 ग्राम है. Nokia TWS इयरफोन स्वेट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं.
Also Read: 1500 रुपये से कम में आया 18 घंटे बैकअप वाला Noise Beads TWS