HMD ग्लोबल के इस प्लान से भारत में अपनी पकड़ मजबूत बनाएगी Nokia
Nokia phone, nokia smartphone, nokia, hmd global, covid 19 pandemic, covid 19 effect, Indian smartphone market: नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन बेचने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल भारतीय बाजार में सफलता के लिए फिनलैंड के नाम और सुरक्षित उत्पादों पर ध्यान दे रही है. भारतीय बाजार में एचएमडी को शाओमी, सैमसंग और अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा है. कंपनी स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों बेचती है. कंपनी का मानना है कि भारतीय बाजार में क्षमता है और यहां बिक्री के आंकड़े कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच रहे हैं.
Nokia Phone, HMD Global, Covid 19 Effect: नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन बेचने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल भारतीय बाजार में सफलता के लिए फिनलैंड के नाम और सुरक्षित उत्पादों पर ध्यान दे रही है. भारतीय बाजार में एचएमडी को शाओमी, सैमसंग और अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा है. कंपनी स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों बेचती है.
कंपनी का मानना है कि भारतीय बाजार में क्षमता है और यहां बिक्री के आंकड़े कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच रहे हैं. एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष सन्मीत कोचर ने कहा, हम एकमात्र यूरोपीय मोबाइल फोन ब्रांड हैं. हमारे परिचालन का मूल विचार यह है कि मोबाइल प्रौद्योगिकी दुनियाभर में लोगों के जीवन में सुधार ला सकती है.
हमारा विश्वास है कि प्रत्येक नोकिया फोन के निर्माण का मुख्य आधार सुरक्षा, विश्वसनीयता और उनका टिकाऊ होना है. कंपनी के भारत सहित दुनिया में पांच संयंत्र हैं. सिर्फ नोकिया 9 प्योरव्यू और नोकिया 8 सिरिको को छोड़कर नोकिया के सभी फोन का विनिर्माण गई मूल डिजाइन विनिर्माताओं (ओडीएम) के साथ भागीदारी में स्थानीय स्तर पर होता है. कोचर ने कहा कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो के सभी फोन पर मासिक सुरक्षा अपडेट उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है. इसमें उपकरण की कीमत से कोई लेना-देना नहीं है.
Also Read: NOKIA फोन पर धांसू OFFER, एक फोन की खरीद पर दूसरा FREE
बता दें कि पिछले दिनों गलवान घाटी में उत्पन्न हुए विवाद से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है. इस घटना में जहां भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, तो वहीं चीन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद से ही भारत में चीन और चीन में प्रोडक्ट के बहिष्कार की मुहिम तेज हो गई है.
इस मुहिम को सरकार का भी साथ मिल रहा है. पिछले हफ्ते सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को बैन किया था. यही नहीं, सरकार ने चीन के निवेश को रोकने के लिए जहां कई कॉन्ट्रैक्ट रद्द किये हैं, तो कुछ नियमों में भी बदलाव हुए हैं.
ऐसे में फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली नोकिया के लिए अपने प्रोडक्ट्स के साथ भारतीय बाजार में कारोबार जमाने का यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है.
Also Read: Nokia लाया 43 इंच का स्मार्ट टीवी; यहां जानें कीमत, खूबियां और सारे ऑफर्स
Posted By – Rajeev Kumar