23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia के 6 नये Smart TV लॉन्च; कीमत 12,999 रुपये से शुरू

Nokia ने 6 नये एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किये हैं. ये टीवी 65 इंच तक की साइज और 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आते हैं. ये सभी टीवी 16 अक्टूबर से Flipkart के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, जो Flipkart Big Billion Days Specials का हिस्सा हैं.

Nokia ने 6 नये एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किये हैं. ये टीवी 65 इंच तक की साइज और 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आते हैं. ये सभी टीवी 16 अक्टूबर से Flipkart के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, जो Flipkart Big Billion Days Specials का हिस्सा हैं.

Flipkart ने Nokia Smart TV रेंज में विस्तार करते हुए छह नये मॉडल पेश किये हैं, जिनकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. नये स्मार्ट टीवी मॉडल्स Disney+ Hotstar, Netflix और YouTube जैसी स्ट्रीमिंग ऐप्स को सपोर्ट करते हैं और इसमें 48 वॉट साउंडबार दिया गया है, जिसे जापानी ब्रांड Onkyo का सपोर्ट मिला है.

इसके साथ ही, नये नोकिया स्मार्ट टीवी में यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट्स के साथ-साथ 4K, फुल-एचडी और एचडी-रेडी विकल्प मौजूद हैं. इसके अलावा, इन टीवी में HDR10 और micro dimming जैसे फीचर्स दिये गए हैं. नोकिया स्मार्ट टीवी रेंज में अधिकतम 450 निट्स ब्राइटनेस दी गई है और यह Android 9 Pie पर काम करते हैं.

Also Read: Smart TV के लिए गूगल लाया Android 11; प्राइवेसी, गेमपैड सपोर्ट सहित मिलेंगे ढेरों फीचर्स

Nokia Smart TV की भारत में कीमत

  • 32 इंच एचडी-रेडी मॉडल की कीमत 12,999 रुपये,

  • 43 इंच फुल-एचडी की कीमत 22,999 रुपये,

  • 43 इंच 4K (Ultra HD) की कीमत 28,999 रुपये,

  • 50 इंच 4K टीवी की कीमत 33,999 रुपये,

  • 55 इंच 4K टीवी की कीमत 39,999 रुपये,

  • 65 इंच 4K टीवी की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है.

बता दें कि नोकिया के ये सभी स्मार्ट टीवी 16 अक्टूबर से Flipkart के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे. इन्हें सबसे पहले Flipkart Big Billion Days Specials में सेल के लिए पेश किया जाएगा.

Also Read: Rs 25,000 से सस्ता 43 इंच स्क्रीन वाला Smart TV चाहिए, तो पढ़ें यह खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें