23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia लायी दो स्क्रीन वाला सस्ता फोन, कीमत 5 हजार रुपये से कम

Nokia 2660 Flip Phone दो डिस्प्ले के साथ आता है. इस फोन में Unisoc T107 प्रॉसेसर और 48 एमबी रैम के साथ 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही, इस फोन में नोकिया का सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और खूबियों के बारे में डीटेल से-

New Nokia Mobile: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया ने भारत में अपना नया फीचर फोन Nokia 2660 Flip लॉन्च कर दिया है. नोकिया की प्रोमोटर कंपनी HMD Global ने इस फोन को 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है. Nokia 2660 Flip Phone दो डिस्प्ले के साथ आता है. इस फोन में Unisoc T107 प्रॉसेसर और 48 एमबी रैम के साथ 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही, इस फोन में नोकिया का सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और खूबियों के बारे में डीटेल से-

Nokia 2660 Flip Phone Features

Nokia 2660 Flip Phone नोकिया की सीरीज 30+ OS पर चलता है. इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी मिलती है. फोन में QVGA रेजॉल्यूशन के साथ 2.8 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और QQVGA रेजॉल्यूशन के साथ 1.77 इंच का आउटर डिस्प्ले है. इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. यह Unisoc T107 प्रॉसेसर से पावर्ड है, जिसे 48MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Also Read: 1799 रुपये में Nokia लायी नया फोन, जानें कीमत और खूबियां
लगभग 25 दिनों का स्टैंडबाय टाइम

नोकिया 2660 फ्लिप में ब्लूटूथ v4.2 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक 3.5mm का ऑडियो जैक है. इसमें 2.75W चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिमूवेबल बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल 4G सिम पर म‍ैक्सिमम 24.9 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है और मैक्सिमम 6.5 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है. फोन का वजन 123 ग्राम है.

Nokia 2660 Flip की कीमत

Nokia 2660 Flip फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी ने फोन के 48 एमबी रैम के साथ 128 एमबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,699 रुपये रखी है. फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है.

Also Read: Nokia से पंगा लेना पड़ा भारी, इस देश में बैन हुए Oppo और OnePlus के स्मार्टफोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें