Loading election data...

Nokia के नये मोबाइल फोन शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आये, जानें डीटेल्स

Nokia Mobile, New Feature Phones, Nokia 110 4G, Nokia 105 4G : एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के स्वामित्ववाली मोबाइल फोन मेकर कंपनी नोकिया (Nokia) फीचर फोन मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. काउंटरप्वाइंट की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia ने साल 2021 की पहली तिमाही में 1.1 करोड़ फीचर फोन का शिपमेंट किया है. कंपनी समय समय पर नये-नये मॉडल्स लगातार पेश करती जा रही है. हाल ही में नोकिया के दो नये फीचर फोन पेश किये गए हैं- Nokia 105 4G और Nokia 110 4G.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 11:09 AM

Nokia Mobile, New Feature Phones: एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के स्वामित्ववाली मोबाइल फोन मेकर कंपनी नोकिया (Nokia) फीचर फोन मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. काउंटरप्वाइंट की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia ने साल 2021 की पहली तिमाही में 1.1 करोड़ फीचर फोन का शिपमेंट किया है. कंपनी समय समय पर नये-नये मॉडल्स लगातार पेश करती जा रही है. हाल ही में नोकिया के दो नये फीचर फोन पेश किये गए हैं- Nokia 105 4G और Nokia 110 4G.

फीचर्स की बात

Nokia के दोनों फीचर फोन शानदार डिजाइन, 4G कनेक्टिविटी, VoLTE पर हाई-क्वॉलिटी HD वॉइस कॉल सपोर्ट के साथ आते हैं. इन दोनों फीचर फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 120X160 पिक्सल है. Nokia 110 4G फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, Nokia 105 4G बिना कैमरावाला फोन है. इन 4G फोन में Wi-Fi और हाटस्पॉट टीथरिंग फीचर नहीं दिया गया है.

Also Read: 2500 रुपये से कम में JIO से भी बढ़िया 4G फोन लायी यह कंपनी, खूबियां जान लीजिए

32GB तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज

नोकिया के इन दोनों फीचर फोन के मॉडल्स में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है, जिसकी मदद से आप फोन की स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं. फीचर फोन में FM रेडियो भी दिया गया है, जिसे यूज करने के लिए आपको हेडफोन जैक प्लग-इन करने की जरूरत नहीं होगी.

नोकिया के इन फीचर फोन में LED फ्लैशलाइट भी दी गई है, जो दोनों मॉडल्स के टॉप में दी गई है. नोकिया के इन दोनों मॉडल्स में 1020 mAh की बैटरी दी गई है. Nokia 105 4G फीचर फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में मिलेगा. वहीं, Nokia 110 4G फोन ब्लैक, येलो और एक्वा कलर ऑप्शन में मिलेगा. Nokia 105 4G और Nokia 110 4G की कीमत क्या होगी, इस बारे में कंपनी की ओर से जानकारी आनी अभी बाकी है.

Also Read: Nokia 5G: JIO के बाद अब Nokia भी सस्ते 5G स्मार्टफोन की रेस में शामिल, यहां समझें पूरा प्लान

Next Article

Exit mobile version