Jio Phone को टक्कर देने आ रहा Nokia का नया 4G फीचर फोन

Nokia, jio phone, Nokia feature phone, NokiamobileIN, ComingSoon, Feature phone, Smartphone: Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने और बेचनेवाली कंपनी HMD Global भारत में दो नये फोन्स को जल्द लॉन्च करने का ऐलान किया है. Nokia Mobile India के ऑफिशियल अकाउंट के जरिये एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दो फोन्स को टीज किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 7:56 PM
an image

Nokia, Jio Phone, Nokia feature phone, NokiamobileIN, ComingSoon, Feature Phone, Smartphone, HMD Global: Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने और बेचनेवाली कंपनी HMD Global भारत में दो नये फोन्स को जल्द लॉन्च करने का ऐलान किया है.

Nokia Mobile India के ऑफिशियल अकाउंट के जरिये एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दो फोन्स को टीज किया गया है. Gizmochina वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, Nokia की तरफ से जिन दो फोन्स को टीज किया जा रहा है, उनमें एक स्मार्टफोन है, जबकि दूसरा फीचर फोन है. नोकिया इस फीचर को भारत के टॉप फीचर फोन Jio phone को टक्कर देने के लिए ला रही है.

HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने भी ट्विटर पर एक टीजर वीडियो पोस्ट की है. संभावना जतायी जा रही है कि Nokia का नया फोन Nokia C3 होगा. वहीं दूसरा Nokia का 4G फीचर फोन होगा.


Also Read: Nokia का सस्ता स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

Nokia C3 को एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन बताया जा रहा है. यह फोन 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले 3GB रैम और 32GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 8MP कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया होगा. इसमें 3040mAh की बैटरी दी जा सकती है.

Exit mobile version