Loading election data...

Nokia की रिपोर्ट : पांच साल में 1.5 गुना बढ़ा डेटा यूजेज, मोबाइल ब्रॉडबैंड यूजर्स 76.5 करोड़ के पार

नोकिया की एमबिट रिपोर्ट (Nokia MBiT Report) की मानें, तो भारत में पहले से ही 10 मिलियन 5जी डिवाइस (5G Device) सक्रिय हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 3:18 PM
an image

Mobile Broadband Subscriber Base : भारत सरकार जहां देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G Spectrum Auction) की तैयारी कर रही है, वहीं नोकिया की एमबिट रिपोर्ट (Nokia MBiT Report) की मानें, तो भारत में पहले से ही 10 मिलियन 5जी डिवाइस (5G Device) सक्रिय हैं. Nokia MBiT Report के अनुसार, इस अवधि के दौरान यूजर्स की कुल संख्या दोगुनी होने के साथ, देश ने 2021 में पिछले पांच वर्षों में मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकों (Mobile Broadband Customers) में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की.

90% भारतीय स्थानीय भाषा में चाहते हैं कंटेंट

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत में अब 5 साल पहले 345 मिलियन की तुलना में 765 मिलियन मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं और 5जी सर्विस से 9 बिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्त होगा. यह नोट किया गया कि 90 फीसदी भारतीय स्थानीय भाषाओं में सामग्री का उपभोग करना पसंद करते हैं और शाॅर्ट फाॅर्म वीडियो पर डिजिटल विज्ञापन 2030 तक देश के डिजिटल विज्ञापन बाजार का 20 फीसदी तक हो सकता है.

Also Read: Jio-Airtel से पहले इसी साल 5G सर्विस को लांच करने की तैयारी में BSNL, प्राइवेट कंपनियों के होश उड़े
4जी डेटा ट्रैफिक 6.5 गुना बढ़ा

देश में मोबाइल ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या पिछले पांच साल में दोगुनी से अधिक होकर 76.5 करोड़ पर पहुंच गई है. नोकिया की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में 4जी डेटा ट्रैफिक 6.5 गुना बढ़ गया. नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भारत प्रमुख संजय मलिक ने वार्षिक नोकिया एमबीआईटी रिपोर्ट का विवरण साझा करते कहा कि देश की कुल डेटा खपत में 4जी इंटरनेट सेवाओं का हिस्सा 99 प्रतिशत है. 5जी इंटरनेट के कुछ समय बाद आने पर इसमें अगले कुछ वर्षों तक वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है.

क्या कहते हैं आंकड़े?

इस रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2017 से 2021 तक मोबाइल डेटा उपयोग की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई. उन्होंने बताया, इस दौरान उपयोगकर्ताओं द्वारा हर महीने इस्तेमाल किया जाने वाला औसत डेटा तीन गुना बढ़कर 17 जीबी प्रति माह हो गया है. पिछले पांच सालों में मोबाइल ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.2 गुना बढ़ गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नयी पीढ़ी के युवा अब प्रतिदिन लगभग आठ घंटे समय ऑनलाइन बिता रहे हैं. (इनपुट : भाषा)

Exit mobile version