Nokia Smartphone Price Hike : ऐपल, सैमसंग, रियलमी और ओप्पो के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने भी अपने अधिकतर स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ा दी है.
ग्राहकों को अब नोकिया 9 प्योर व्यू, नोकिया 105, नोकिया 2.2 और नोकिया 4.2 के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. कंपनी का कहना है कि सरकार ने मोबाइल पर लगने वाली जीएसटी दर में वृद्धि की है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.
नोकिया के हैंडसेट्स की कीमतें बढ़ने के बाद नोकिया 110 फोन की नयी कीमत 1,684 रुपये हो गई है, जो पहले 1,599 रुपये थी. इसी तरह नोकिया 6.2 की कीमत 12,499 रुपये से बढ़कर 13,168 रुपये हो गई है.
नोकिया 2.2 6,320 रुपये और नोकिया 3.2 8,428 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है. वहीं, नोकिया 4.2 हैंडसेट 10,008 रुपये और नोकिया 7.2 का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट 16,330 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा.
दूसरी तरफ नोकिया 9 प्योर व्यू को 49,999 रुपये के जगह 52,677 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा. नोकिया के सभी स्मार्टफोन की नयी कीमत कंपनी की आधिकारिक साइट पर अपडेट हो गई है.