12000 से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ Nokia का नया टैबलेट, 8 इंच डिस्प्ले और 4GB रैम जैसी फीचर्स से है लोडेड

Nokia ने भारतीय मार्केट में अपने नये T10 टैबलेट को लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट में आपको 8 इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले, 4GB रैम और Android 12 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. बता दें इस टैबलेट की शुरूआती कीमत 12,000 रुपये से भी कम रखी गयी है.

By Vyshnav Chandran | September 28, 2022 9:29 AM
an image

Nokia T10 Tablet Launched in India: नोकिया ने भारत में अपने नये टैबलेट को लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट को कंपनी ने T10 के नाम से पेश किया है. इस टैबलेट को ग्लोबली जुलाई 2022 के दौरान लॉन्च किया गया था और लगभग 3 महीनों के बाद इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया. अगर आप अपने लिए बजट में एक बेहतरीन टैबलेट लेने की सोच रहे हैं तो Nokia का यह नया टैबलेट आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस टैबलेट में कंपनी ने 8 इंच कॉम्पैक्ट डिस्प्ले, 4GB तक रैम और आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 जैसे फीचर्स दिए हैं.

Nokia T10 Specifiactions 

Nokia के इस नये टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने 8 इंच के एक कॉम्पैक्ट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह डिस्प्ले 1280X 800 पिक्सल्स के रेजोलुशन को सपोर्ट करता है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस टैबलेट में UniSoc T606 चिपसेट और Mali-G57 MP1 GPU का इस्तेमाल किया है. बता दें यह ऑउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के सपोर्ट के साथ आता है.

Nokia ने T10 टैबलेट को दो स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेश किया है. इनमें 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है. आप अगर चाहें तो microSD कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं. Nokia ने इस टैबलेट के रियर में सिंगल 8MP का कैमरा दिया है वहीं अगर इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 2MP शूटर का इस्तेमाल किया गया है. T10 टैबलेट में 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,250mAh की बैटरी दी गयी है.

Nokia T10 Features 

Nokia के इस टैबलेट में मिलने वाले फीचर्स की बात करने तो इसमें आपको Wi-Fi कनेक्टिविटी, पॉलीमर बॉडी जिसकी मदद से टैबलेट में लगने वाले स्क्रैचेस को छुपाया जा सकता है, फेस अनलॉक फीचर जिसकी मदद से आप अगर मास्क पहने हुए हैं तो भी आपका टैबलेट अनलॉक हो जाएगा, 3.5mm हेडफोन जैक, स्टीरिओ स्पीकर, दो साल Android अपडेट और 3 साल सिक्योरिटी अपडेट जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.

Nokia T10 Price 

Nokia ने अपने इस नये टैबलेट को काफी किफायती कीमत पर लॉन्च किया है. इसके बेस मॉडल 3GB/32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,799 रुपये रखी गयी है और वहीं, इसके 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,799 रुपये रखी गयी है. Nokia ने इस टैबलेट को सिर्फ ओशियन ब्लू कलर में ही लॉन्च किया है. इस टैबलेट को आप Nokia के ऑफिशियल साइट या फिर ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Amazon से खरीद सकेंगे.

Exit mobile version