Nokia-Oppo Dispute: Nokia ने काफी समय पहले चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo के खिलाफ कोर्ट में 4G/5G पेटेंट उल्लंघन के मामले में केस किया था. इस केस पर लम्बे समय तक कहा सुनी होने के बाद आखिरकार कोर्ट ने Nokia के हक में अपना फैसला सुनाया और साथ ही Oppo और OnePlus के स्मार्टफोन्स को बैन करने का फैसला लिया.
फिनलैंड की स्मार्टफोन कंपनी Nokia ने साल 2021 में Oppo के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसमे Nokia ने Oppo पर पेटेंट के उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. इस पेटेंट का इस्तेमाल करने के लिए Nokia दूसरी कंपनियों को लाइसेंस देती थी. हालांकि, इस लाइसेंस की वैलिडिटी ज्यादा दिनों की तो नहीं होती थी और सभी कंपनियों को इस पेटेंट का इस्तेमाल करने के लिए समय-समय पर अपने लाइसेंस को रिन्यू कराते रहना पड़ता है . 2018 में Nokia ने एक ऐसा ही लाइसेंस Oppo के लिए जारी किया था. Nokia के तरफ से दिए गए इस लाइसेंस की वैलिडिटी 2021 तक ही वैलिड थी और Oppo को 2021 में इस लाइसेंस को दोबारा रिन्यू कराने की आवश्यकता थी. लेकिन, Oppo ने इस लाइसेंस को रिन्यू कराना जरुरी नहीं समझा और बिना लाइसेंस को रिन्यू करवाए ही Nokia के पेटेंट का इस्तेमाल करता रहा. इसके बाद Nokia ने इस मामले को कोर्ट के सामने पेश किया.
रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo ने Nokia के Standard Essential Patents (SEPs) और UI/UX जैसी Non SEPs का इस्तेमाल बिना लाइसेंस के करने का आरोप लगाया गया था. यह केस जर्मनी की है. Germany के Mannheim Regional Court ने पेटेंट उल्लंघन के मामले में Nokia के हक में अपना फैसला सुनाया और साथ ही Oppo और OnePlus की जर्मनी में बैन करने का आदेश दिया.