Nothing Phone (1) की पहली सेल आज, यहां जानिए डील्स और ऑफर की डीटेल

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को एक खास डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है. आज इस फोन की पहली सेल है. हम आपको फोन की कीमत, खूबियों और उपलब्धता की सारी जानकारी दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 4:39 PM

Nothing Phone 1 First Sale: नथिंग (Nothing) ब्रांड का पहले स्मार्टफोन Nothing Phone 1 की पहली सेल आज शाम 7 बजे शुरू होगी. फोन को एक खास डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है. आज इस फोन की पहली सेल है. इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको फोन की कीमत, खूबियों और उपलब्धता की सारी जानकारी दे रहे हैं.

Nothing Phone (1) Price

नथिंग (Nothing) स्मार्टफोन ब्रांड का पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है. इस स्मार्टफोन का लुक बाकी स्मार्टफोन से अलग है. फोन को दो रैम ऑप्शन में पेश किया गया है. नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन के 8 जीबी + 128 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 32999 रुपये, 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 35999 रुपये और 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 38999 रुपये रखी गई है. ऐसे में फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 1000 रुपये की छूट (Nothing Phone (1) Discount Offer) दी जा रही है. ऐसे में इनकी एफेक्टिव प्राइस एक-एक हजार रुपये कम हो जाएगी. फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा, नथिंग की ऑफिशियल साइट से भी खरीदा जा सकता है (Nothing Phone (1) Availability).

Also Read: Nothing Phone 1 Price: मार्केट में धूम मचाने आया नया स्‍मार्टफोन, इन खूबियों से है लैस
Nothing Phone (1) Pros & Cons

Nothing Phone 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Nothing OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन का इंटरफेस स्टॉक एंड्रॉयड जैसा है. इससे यूजर्स थर्ड पार्टी प्रोडक्ट को रोक पाएंगे, जिसे सबसे पहले टेस्ला (Tesla) में दिया गया था. इसकी मदद से यूजर्स डोर, एसी को ऑन कर पाएंगे. Nothing Phone (1) में 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी पैच हर 2 माह पर दिया जाएगा. नथिंग फोन (1) में Glyph इंटरफेस सपोर्ट मिलेगा. Nothing Phone (1) की इन खूबियों के साथ कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जो आपको निराश कर सकती हैं. फोन में हेडफोन जैक सपोर्ट भी नहीं दिया गया है. नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में कोई माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है. साथ ही, चार्जिंग अडैप्टर और प्रोटेक्शन केस नहीं दिया जाएगा. इसके लिए यूजर्स को अलग से चार्ज देना होगा. अडैप्टर के लिए 2,499 रुपये और प्रोटेक्शन केस के लिए 1,499 रुपये अलग से देने होंगे.

Nothing Phone (1) Specifications

Display : 6.55 inch

Resolution : 1080×2400

OS : Android 12

RAM : 8GB, 12GB

Storage : 128GB, 256GB

Front Camera : 16MP

Rear Camera : 50MP + 16MP

Battery : 4500mAh

Also Read: Nothing Phone 1 स्नैपड्रगन 778G+ प्रॉसेसर और 12GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें पूरी डीटेल

Next Article

Exit mobile version