Nothing Phone 1 की कीमत में हुई बढ़त, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Nothing ने अपने हाल ही में लॉन्च किये गए Phone 1 की कीमतों में बढ़त कर दी है. अब इस स्मार्टफोन के लिए आपको पहले से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. अगर आप भी Nothing Phone 1 लेने की सोच रहे हैं तो पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जान लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 11:12 AM

Nothing Phone 1 Price Hiked: नथिंग ने करीब 1 महीने पहले भारत में अपने Phone 1 को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के लगभग एक महीने बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अगर आप इस स्मार्टफोन को अभी लेने की सोच रहे हियँ तो अब इसके लिए आपको पहले से ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे. तो अगर ऐसे में आप भी Nothing Phone 1 को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि क्या अब यह स्मार्टफोन उतनी ही वैल्यू फॉर मनी है जितनी की यह पहले थी. चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जानते हैं.

Nothing Phone 1 Specifications

Nothing Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसका डिजाइन है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ग्लिफ बैक दिया है. बता दें इस स्मार्टफोन के रियर में आपको यूनिक LED लाइटिंग देखने को मिल जाता है. Nothing Phone 1 के बाकि स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले दी गयी है और यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. Nothing Phone 1 आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है और Nothing OS पर काम करता है.

Also Read: Vivo V25 Pro भारत में लॉन्च, Nothing Phone 1 और Google Pixel 6a से होगा मुकाबला, जानें कीमत और स्पेक्स

स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3 स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं. इनमें 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB स्टोरेज शामिल है. यह स्मार्टफोन UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. यह कैमरे OIS और EIS के सपोर्ट के साथ आते हैं. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है. Nothing Phone 1 में 4500mAh की बैटरी दी गयी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Nothing Phone 1 Price

Nothing Phone 1 के कीमतों के बढ़ने के बाद अब इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 33,999, 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12GB/256GB की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है. इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन Flipkart से खरीद सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version