Nothing Phone 1 के कीमत में भारी कटौती, पाएं फीचर्स और ऑफर्स की डिटेल्स

Nothing Phone 1 की कीमतों में कंपनी ने भारी कटौती कर दी है. अगर अभी आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे बेहद सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart से की जा रही है.

By Vyshnav Chandran | November 8, 2022 4:12 PM

Nothing Phone 1 Flipkart Offers: नथिंग ने कुछ ही महीने पहले भारत में अपने Phone 1 को लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन दिखने में काफी अलग और प्रीमियम लगता है. लॉन्च के समय कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपये रखी थी. लेकिन, बाद में इसकी कीमत को बढाकर 36,999 रुपये कर दिया गया था. बता दें अगर आप अभी इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart से इसे काफी सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेक्स, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Nothing Phone 1 Specifications

Nothing Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो इसका सबसे खास बात इसका रियर डिजाइन है. इसके रियर में आपको ट्रांसपेरेंट ग्लास डिजाइन और ग्लिफ लाइट्स देखने को मिल जाता है. इसके अलावा अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. नथिंग ने अपने इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon का 778G+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

वहीं अगर स्टोरेज की बात करें तो यह 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. Nothing Phone 1 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और यह OIS को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है. बता दें इस स्मार्टफोन में 4,500mAh का बैटरी दिया गया है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Nothing Phone 1 Price and Offers

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत को 36,999 रुपये से घटाकर 34,999 रुपये कर दिया है. वहीं अगर इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसके लिए अब आपको 39,999 रुपये के बजाय 37,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. आप अगर चाहें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को सेल के दौरान 32,999 में ही खरीद सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version