12GB रैम और एंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च होगा Nothing Phone 2, फोन के ये फीचर्स हुए लीक
Nothing Phone (1) का यूआई और डिजाइन काफी अच्छा बनाया गया था. अब Phone (2) का लुक भी कुछ इसी तरह का होगा. Nothing Phone 2 के बारे में अब तक जो जानकारियां सामने आयी हैं, हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं.
Nothing का नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2) इस महीने के अंत तक या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. फोन के लॉन्च की तारीख नजदीक आते ही इसके डीटेल्स विभिन्न सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर नजर आने लगे हैं. स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो Nothing Phone (2) यह स्मार्टफोन 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आयेगा. आगामी फोन 12GB RAM से लैस होगा. साथ ही, अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट आयेगा. इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी मिलेगी. Nothing Phone 2 के बारे में अब तक जो जानकारियां सामने आयी हैं, हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं.
Nothing Phone (2) Features
नथिंग कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रॉसेसर से लैस होगा. यह Nothing Phone (1) में दिये गए 778G+ से काफी बेहतर है. नये फोन में 12 जीबी तक रैम मिलेगा, वहीं 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा. यह फोन Nothing OS 2.0 के साथ आयेगा. इसका यूजर एक्सपीरिएंस भी बेहतर होने की बात कही जा रही है. नथिंग के नये फोन में 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा. यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आ सकता है.
Also Read: Nothing Phone आ रहा नये अवतार में, पावरफुल प्रॉसेसर और सैटेलाइट कनेक्टिविटी से होगा लैस
Nothing Phone (2) Price
नथिंग के इस फोन को प्रीमियम प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. नथिंग फोन (2) की संभावित कीमत 40 हजार से 50 हजार के बीच हो सकती है. Nothing Phone (1) का यूआई और डिजाइन काफी अच्छा बनाया गया था. अब Phone (2) का लुक भी कुछ इसी तरह का होगा. इसमें कुछ बदलाव के साथ Glyph पैटर्न और कस्टमाइजेशन उपलब्ध कराया जा सकता है.