अब WhatsApp के जरिये जानें SBI अकाउंट का बैलेंस, ये हैं आसान स्टेप्स
अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको काफी खुश कर देगी. अब WhatsApp पर ही यूजर्स अपने SBI बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अकाउंट की जानकारी पाने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
WhatsApp SBI Balance Check: अब व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिये एसबीआइ (SBI) बैंक के अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं. साथ ही इसके जरिये मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं, मैसेजिंग सर्विस की मदद से आप अपने SBI बैंक अकाउंट के पिछले पांच ट्रांजेक्शन की डिटेल भी मंगवा सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप एक ऐप से दूसरे ऐप के बीच चक्कर काटने के झंझट से बचेंगे.
वरिष्ठ नागरिक सहित SBI के ग्राहक अपनी अधिकांश बैंकिंग सर्विस को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के माध्यम से एक्सेस कर सकेंगे. इससे बैंकिंग से संबंधित छोटे कामों के लिए उन्हें बैंक जाकर घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. इस WhatsApp बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले SBI अकाउंट वाले यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
Also Read: WhatsApp पर अब नहीं कर सकेंगे इस फीचर का इस्तेमाल, कंपनी जल्द करेगी बड़े बदलाव
ऐसे करें SBI WhatsApp सर्विस का इस्तेमाल
-
WhatApp से SBI बैंकिंग सर्विस का लाभ लाभ उठाने के लिए +917208933148 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WAREG A/C No लिखकर SMS करना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन के लिए एक मैसेज आयेगा.
-
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको WhatsApp से +919022690226 नंबर पर Hi या Hello मैसेज करना होगा.
-
या फिर सर्विस के लिए साइन अप करने के बाद आपके WhatsApp पर आये मैसेज का रिप्लाइ भी कर सकते हैं.
-
ऐसा करते ही आपके पास एक मैसेज आयेगा, जिसमें आपको सिलेक्ट करना होगा कि आप किस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं. इसमें अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट आदि शामिल होगा.
-
अब आप ऑप्शन सिलेक्ट करके बैलेंस संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
-
आप कभी भी अपनी इच्छा के अनुसार SBI WhatsApp बैंकिंग को डिस्कन्टिन्यू कर सकते हैं.
Also Read: WhatsApp पर आपके मैसेज पढ़ रहा कोई और, रिपोर्ट से हुआ खुलासा