PHOTOS: अब लाल, पीली और नीली नंबर प्लेट देखकर ना हों कन्फ्यूज, यहां जानिए इसका मतलब

हम अक्सर सड़कों पर लाल, पीली और नीली समेत कई रंगों के नंबर प्लेट देखकर हैरान होते हैं. मगर इन डिफरेंट कलर के नंबर प्लेट की अपनी एक अलग खासियत है, आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से बताएंगे की क्यों अलग-अलग रंग के नंबर प्लेट की जरूरत पड़ती है और क्या है इसके मायने.

By Abhishek Anand | September 14, 2023 3:54 PM
सफेद कलर नंबर
undefined
Photos: अब लाल, पीली और नीली नंबर प्लेट देखकर ना हों कन्फ्यूज, यहां जानिए इसका मतलब 9

सफेद कलर नंबर प्लेट प्राइवेट गाड़ियों के लिए होती है, जिन का यूज नॉर्मली लोग खुद के लिए करते हैं.

पीला नंबर प्लेट
Photos: अब लाल, पीली और नीली नंबर प्लेट देखकर ना हों कन्फ्यूज, यहां जानिए इसका मतलब 10

पीली नंबर प्लेट वाली गाड़ियां कमर्शियल गाड़ियां होती है, जैसे की ओला उबर.

नीला नंबर प्लेट
Photos: अब लाल, पीली और नीली नंबर प्लेट देखकर ना हों कन्फ्यूज, यहां जानिए इसका मतलब 11

नीली नंबर प्लेट लगी कार का यूज एम्बेसी और विदेशी डेलीगेट्स के लिए किया जाता है.

सफेद अक्षर और हरी नंबर प्लेट
Photos: अब लाल, पीली और नीली नंबर प्लेट देखकर ना हों कन्फ्यूज, यहां जानिए इसका मतलब 12

सफेद अक्षर और हरी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां इलेक्ट्रिक प्राइवेट व्हीकल होती हैं.

काली नंबर प्लेट पर पीले अक्षर
Photos: अब लाल, पीली और नीली नंबर प्लेट देखकर ना हों कन्फ्यूज, यहां जानिए इसका मतलब 13

काली नंबर प्लेट पर पीले अक्षर हैं, तो ये किराये पर ली हुई कार है. जिनका यूज अक्सर टूरिस्ट करते हैं.

लाल नंबर प्लेट
Photos: अब लाल, पीली और नीली नंबर प्लेट देखकर ना हों कन्फ्यूज, यहां जानिए इसका मतलब 14

अगर गाड़ी की नंबर प्लेट लाल है, तो ये नई कार है और उस पर लिखा नंबर टेम्परेरी होता है.

सेना की गाड़ी का नंबर प्लेट 
Photos: अब लाल, पीली और नीली नंबर प्लेट देखकर ना हों कन्फ्यूज, यहां जानिए इसका मतलब 15

देश की सेना की गाड़ियों पर 10 अक्षर होते हैं और शुरुआत में तीर का निशान.

लाल नंबर प्लेट पर अशोक चिन्ह
Photos: अब लाल, पीली और नीली नंबर प्लेट देखकर ना हों कन्फ्यूज, यहां जानिए इसका मतलब 16

लाल नंबर प्लेट पर अशोक चिन्ह का निशान राष्ट्रपति या गवर्नर की गाड़ी के लिए यूज होता है.

Also Read: Harshad Mehta Car Collection: हर्षद मेहता की Lexus LS400 जो बनी उसके पतन का कारण!

Next Article

Exit mobile version