19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix अब हिंदी में भी उपलब्ध, यूजर इंटरफेस को मिला देसी अंदाज

netflix, netflix india, hindi: वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपने मंच का हिंदी संस्करण पेश कर दिया है. इससे अब यूजर्स को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में टाइप करके देश-विदेश की फिल्में और वेबसीरीज ढूंढने में आसानी होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि हिंदी में निर्देश देकर वेबसाइट उपयोग करने की सुविधा मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर सभी पर उपलब्ध है.

Netflix, Netflix India, Hindi: वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपने मंच का हिंदी संस्करण पेश कर दिया है. इससे अब यूजर्स को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में टाइप करके देश-विदेश की फिल्में और वेबसीरीज ढूंढने में आसानी होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि हिंदी में निर्देश देकर वेबसाइट उपयोग करने की सुविधा मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर सभी पर उपलब्ध है.

कंपनी ने कहा, नेटफ्लिक्स के यूजर्स अपने प्रोफाइल मैनेजमेंट सेक्शन में जाकर हिंदी भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं. इससे उनका यूजर इंटरफेस हिंदी में हो जाएगा. इसे वे टीवी, डेस्कटॉप और मोबाइल तीनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स पर एक अकाउंट के तहत पांच लोग अपने प्रोफाइल बना सकते हैं. ऐसे में पांचों अकाउंट के लिए अलग-अलग भाषा विकल्प रख जा सकते हैं.

नेटफ्लिक्स का यूजर इंटरफेस हिंदी में होने से आशय उसके पेज पर दिखने वाले तमाम निर्देश हिंदी में दिखना है. साथ ही, ग्राहक अब हिंदी में टाइप करके कंपनी के मंच पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं. कंपनी की भारतीय परिचालन की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, हमें उम्मीद है कि नये इंटरफेस से उन लोगों को अधिक सुविधा होगी जो हिंदी ज्यादा पसंद करते हैं. कंपनी ने कहा कि यह सुविधा भारत से बाहर भी उपलब्ध होगी.

Also Read: Netflix Subscription 1000 महीने के लिए Free, जानें क्या है Offer?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें