15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर बदल जाएगा Contact सेव करने का तरीका, ऐसे काम करेगा नया फीचर

Whatsapp Qr Codes, Whatsapp Qr Code Support, WhatsApp QR Code, WhatsApp Contact, Whatsapp New Features, WhatsApp, Tech News, Tech News In Hindi, Tech Latest News: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में ​कुछ नये फीचर्स का ऐलान किया है. ऐनिमेटेड स्टिकर्स, व्हाट्सऐप वेब के लिए डार्क मोड लाया गया है और KaiOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स के लिए Status फीचर्स आया है. अब जल्द ही आम यूजर्स के लिए QR code का सपोर्ट आने वाला है. इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप पर नंबर सेव करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा.

Whatsapp QR Code Add Contact Feautre: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में ​कुछ नये फीचर्स का ऐलान किया है. ऐनिमेटेड स्टिकर्स, व्हाट्सऐप वेब के लिए डार्क मोड लाया गया है और KaiOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स के लिए Status फीचर्स आया है. अब जल्द ही आम यूजर्स के लिए QR code का सपोर्ट आने वाला है. इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप पर नंबर सेव करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा.

कंपनी इस फीचर को लंबे समय से टेस्ट कर रही है. कुछ व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स को यह फीचर पिछले साल ही मिल गया था. अब इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी यूजर्स का अपना यूनीक QR कोड होगा, जिसे दूसरे यूजर्स स्कैन करके अपने फोन में नंबर सेव कर पाएंगे. यह फीचर कैसे काम करेगा, आइए जानें-

Whatsapp यूजर्स की प्रोफाइल के ठीक बगल में एक QR कोड आयेगा. इस कोड को देखने के लिए यूजर्स को ऐप की Settings में जाना होगा, जहां प्रोफाइल नेम और पिक्चर के साथ यह कोड भी मिलेगा. अगर आप QR कोड के आइकॉन पर टैप करेंगे, तो यह My Code टैब में ओपन होगा. यह कोड आप दूसरों के साथ शेयर भी कर पायेंगे.

My code के ठीक बगल में यूजर्स को Scan Code का ऑप्शन भी दिखाई देगा. इसके जरिये आपको फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा, जिससे आप किसी और यूजर का कोड स्कैन करके उनका नंबर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कर पायेंगे. यानी अब आपको नंबर टाइप करने की कोई जरूरत नहीं होगी. पिछले हफ्ते इस फीचर की भी घोषणा की गई थी, लेकिन अभी यह सभी यूजर्स को मिलना बाकी है.

Also Read: It’s Between You: Whatsapp ने प्राइवेसी को लेकर शुरू किया ब्रांड कैंपेन

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें