22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PhonePe से अब स्टॉक मार्केट में भी लगा सकेंगे पैसा, लॉन्च हुआ नया प्लैटफॉर्म

वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ share.market की शुरुआत की है. कंपनी धीरे-धीरे इसमें वायदा एवं विकल्प खंड भी जोड़ेगी. इसके अलावा यह अन्य खंड में भी उतरेगी.

डेकाकॉर्न फायनांशियल टेक्नोलॉजी कंपनी फोनपे शेयर ब्रोकिंग खंड में उतर गई है. फोनपे (PhonePe) ने इसके लिए एक बाजार मंच शुरू किया है. डेकाकॉर्न से आशय ऐसी स्टार्टअप कंपनी से है जिसका बाजार मूल्यांकन 10 अरब डॉलर से अधिक है. उज्ज्वल जैन इस नए मंच – शेयर.मार्केट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होंगे. फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि शेयर ब्रोकिंग खंड में उतरने के साथ कंपनी ने अपना वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा, हमें एक ब्रांड के रूप में शेयर.मार्केट (Share.market) मिला है.

share.market की शुरुआत

वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ share.market की शुरुआत की है. कंपनी धीरे-धीरे इसमें वायदा एवं विकल्प खंड भी जोड़ेगी. इसके अलावा यह अन्य खंड में भी उतरेगी. ब्रांड का अनावरण बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने किया। अभी फोनपे भुगतान, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें