12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब महंगे हेलमेट से मिलेगी मुक्ति! Nitin Gadkari कराएंगे दाम में कटौती

Nitin Gadkari ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कई लोग हेलमेट नहीं पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं. वर्ष 2022 में हुए सड़क हादसों में 50,029 लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हो गई थी.

Nitin Gadkari: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को दोपहिया वाहन विनिर्माताओं से वाहन खरीदारों को छूट या उचित दर पर हेलमेट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

2022 में हुए सड़क हादसों में 50,029 लोगों की मौत

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कई लोग हेलमेट नहीं पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं. वर्ष 2022 में हुए सड़क हादसों में 50,029 लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हो गई थी.

ये भी पढ़ें: क्या Grand Vitara को Tata Curvv देगी टक्कर? जानें दोनों में कौन है बेस्ट एसयूवी

गडकरी करेंगे दुपहिया वाहन निर्माताओं से अपील

उन्होंने कहा, मैं दोपहिया वाहन निर्माताओं से अनुरोध करने के बारे में सोच रहा हूं. अगर वे वाहन खरीदने वालों को हेलमेट पर कुछ उचित छूट दे सकें तो लोगों की जान हम बचा सकते हैं. इसके साथ ही गडकरी ने स्कूल बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था की योजना बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया.

देश के हर तालुका में खुलेंगे ड्राइविंग स्कूल

उन्होंने कहा कि मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 में यातायात उल्लंघनों पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है, लेकिन असल में इन्हें प्रभावी ढंग से लागू करना एक बड़ी चुनौती है.गडकरी ने कहा कि वह सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के लिए देश के हर तालुका में ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं ऑफ-रोड एसयूवी या इलेक्ट्रिक कार, Mahindra दे रही है 3 लाख तक की छूट


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें