देश की नंबर-1 कार निर्माता कंपनी को मई के महीने में लगा जाेर का झटका

एमएसआई ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 इकाई थी.कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री मई में घटकर 9,902 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 12,236 इकाई थी.

By Abhishek Anand | June 2, 2024 12:11 PM

देश की नंबर-1 कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 1,74,551 इकाई रही है. पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 1,78,083 वाहनों की आपूर्ति की थी.

एमएसआई ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 इकाई थी.कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री मई में घटकर 9,902 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 12,236 इकाई थी.

TATA Motors की बिक्री में जबरदस्त इजाफा

कॉम्पेक्ट कारों- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगन आर की बिक्री भी मई में घटकर 68,206 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 71,419 इकाई थी.

बहुपयोगी वाहनों- ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की बिक्री मई में बढ़कर 54,204 इकाई हो गई, जो मई, 2023 में 46,243 इकाई थी.वैन की बिक्री मई में घटकर 10,960 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 12,818 इकाई थी.

Mahindra का शानदार प्रदर्शन, मई में 31 प्रतिशत बिक्री बढ़ी

हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री मई में 2,692 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 2,888 इकाई थी.कंपनी का वाहन निर्यात मई में घटकर 17,367 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 26,477 इकाई था.

इलेक्ट्रिक स्कूटर का किंग OLA, मार्केट में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी

Next Article

Exit mobile version