Loading election data...

New EV: मार्केट में आयी एक लाख रुपये से सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, देखें डीटेल

New Electric Motorcycle Launch: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी Oben EV ने अपनी पहली Electric Bike 'रोर' (Rorr) पेश की है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 99,999 रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 7:58 PM

New Electric Motorcycle Launch : इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप (EV Startup) कंपनी ओबेन ईवी (Oben EV) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) ‘रोर’ (Rorr) पेश की है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 99,999 रुपये है.

टॉप स्पीड और रेंज

Oben EV कंपनी का दावा है कि रोर मोटरसाइकिल की अधिकतम गति यानी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर दौड़ सकती है. इसकी बैटरी दो घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.

Also Read: Revolt Motors ने 28 हजार रुपये सस्ती की अपनी RV400 बाइक, महंगे पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा
999 रुपये में बुकिंग

कंपनी के अनुसार, ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से 999 रुपये का भुगतान कर इस मोटरसाइकिल को बुक करा सकते हैं. ओबेन ने कहा कि बेंगलुरु में स्थित उसकी नयी विनिर्माण इकाई में जल्द ही इस मोटरसाइकिल का उत्पादन शुरू किया जाएगा. संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता तीन लाख इकाई है.

3 सेकेंड में पकड़ लेगी रफ्तार

यह बाइक महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किमी का पिकअप लेती है. इसमें 3 राइडिंग मोड Eco, City और Havoc मिलते हैं. इस बाइक को डिजाइन करने में एयरोडायनामिक्स का विशेष ख्याल रखा गया है. इसकी बैटरी को कुछ इस तरह फिट किया गया है कि यह बाइक की रफ्तार को बनाये रखने में मदद करती है. साथ ही यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ भी है.

3 साल या 60 हजार किमी की वारंटी

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 230mm है. इसमें बेसिक फीचर्स के साथ थेफ्ट प्रोटेक्शन, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे कनेक्टेड फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें एलईडी लाइट, टेलीस्कोपिक फोर्क्स, ब्लैक अलॉय व्हील और डिजिटल मीटर कंसोल है. दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं. इस बाइक पर 3 साल या 60,000 किमी तक की वारंटी भी कंपनी दे रही है.

Holi से बुकिंग शुरू

Oben Rorr की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है. यह कीमत राज्यों और फेम-2 की सब्सिडी के बाद है. इसमें जीएसटी शामिल है, जबकि बीमा, रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज खरीदार को देना होगा. हालांकि अलग-अलग राज्यों में इन सभी शुल्कों से छूट मिलती है. होली (Holi 2022) के मौके पर इसकी बुकिंग शुरू हो रही है. कंपनी की साइट पर जाकर 18 मार्च से सिर्फ 999 रुपये में इसकी बुकिंग करायी जा सकती है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: 151 किमी की रेंज देगी Electric Hero Splendor, जानिए कितना पड़ेगा खर्च

Next Article

Exit mobile version