24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Great Indian Festival : सस्ते में खरीदें फैंसी लाइट्स, दिवाली पर जगमगा उठेगा आपका घर

Offers on Diwali Lights, Amazon Great Indian Festival : Amazon के सेल में फैंसी लाइट्स सस्ते में मिल रहे हैं. दिवाली को कुछ दिन बाकी रह गए हैं और पूरे देश में उत्सव का माहौल है. इस दीपावली अगर आप भी अपना घर रोशनी से सजाना चाहते हैं, तो Amazon Great Indian Festival Sale 2020 में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले रंग बिरंगे एलईडी लाइट्स पर डिस्काउंट मिलेगा.

Offers on Diwali Lights, Amazon Great Indian Festival : Amazon के सेल में फैंसी लाइट्स सस्ते में मिल रहे हैं. दिवाली को कुछ दिन बाकी रह गए हैं और पूरे देश में उत्सव का माहौल है.

इस दीपावली अगर आप भी अपना घर रोशनी से सजाना चाहते हैं, तो Amazon Great Indian Festival Sale 2020 में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले रंग बिरंगे एलईडी लाइट्स पर डिस्काउंट मिलेगा.

अमेजन के इस सेल में मिलनेवाली ज्यादातर लाइट्स लो वोल्टेज में भी सुपर ब्राइटनेस देनेवाली हैं, जिनसे आपका पूरा घर जगमगा उठेगा. आइए जानें किस लाइट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है-

LED Rope Light की MRP 1,999 रुपये है, 81% के डिस्काउंट पर यह केवल 370 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस 5 मीटर वाली लाइट को इनडोर और आउटडोर दोनों जगह यूज कर सकते हैं.

Citra 240 LED 9.8 फीट कर्टन लाइट को आप घर के आंदर या बाहर, दोनों जगह लगा सकते हैं. इसके तार और लैम्प IP44 वाटरप्रूफ हैं. इसमें 8 अलग-अलग लाइट मोड दिये गए हैं. इस लाइट की कीमत 1500 रुपये है, डिस्काउंट के बाद इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Amazon Flipkart की फेस्टिव सेल में 15 हजार से सस्ते में मिल रहे ब्रांडेड Smart TV

LED Battery Powered Warm White वॉटरप्रूफ लाइट है और इस पर 1 साल की वारंटी भी ऑफर की जा रही है. इसकी MRP 1,000 रुपये है, लेकिन 18% के डिस्काउंट पर यह केवल 825 रुपये में खरीदी जा सकती है.

Curtain String Lights पर 59% का डिस्काउंट मिल रहा है. हाई क्वालिटी की लाइट सिर्फ 649 रुपये में खरीदी जा सकती है. इस हाई ब्राइटनेस स्ट्रिंग लाइट से आपका घर तो जगमगा ही उठेगा, साथ ही लुक भी अच्छा मिलेगा. इसे आप बेडरूम या लिविंग रूम में लगा सकते हैं.

LED Strip Ceiling Light पर अमेजन सेल में भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी MRP 1,999 रुपये है, लेकिन 73% के डिस्काउंट पर यह केवल 545 रुपये में उपलब्ध है. इस लाइट की लेंथ 5 मीटर है और यह वॉटरप्रूफ और शॉकप्रूफ है.

Also Read: Amazon ने फेस्टिवल सेल के पहले 48 घंटों में ही बना डाला यह रिकॉर्ड…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें