Okaya Fasst F2B और Fasst F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारत में लॉन्च, पाएं कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

Okaya ने भारत में अपने दो नये एल्क्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है. इन नये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में Fasst F2B और Fasst F2T स्कूटर्स शामिल है. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में दिलचस्पी रखते हैं तो इन दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं. इनकी कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है.

By Vyshnav Chandran | October 19, 2022 9:11 AM
an image

Okaya Electric Scooters: इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों के तरफ बढ़ते रुझान को देखते हुए Okaya ने भारतीय मार्केट में अपने दो नये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जबरदस्त लुक और कमाल के फीचर्स के साथ आते है. तो अगर आप अपने लिए कम कीमत पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो Okaya के इन दोनों ही स्कूटर्स में से किसी भी एक को चुन सकते हैं. ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज और 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देने की क्षमता रखता है.

Okaya Electric Scooters Battery Pack 

Okaya के इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में इस्तेमाल किये गए बैटरी पैक की अगर बात करें तो इनमें कंपनी ने 2.2kWh की LFP बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को 2000W के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. बता दें एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 80 किलोमीटर तक की रेंज दे सकते हैं. वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो इसे 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है.

Also Read: Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग 2,499 रुपये से शुरू, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
Okaya Electric Scooters Price

Okaya ने इन दोनों ही स्कूटर्स को कीमत 1 लाख रुपये से कम राखी है जिसकी वजह से इसे भारत में काफी पसंद किया जा सकता है. अब अगर इसके कीमत की बात करें तो Okaya Fasst F2T की कीमत 84,999 रुपये और Okaya Fasst F2B की कीमत 89,999 रुपये रखी गयी है. बता दें ये एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है. इन दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए आपको ऑनरोड कीमत थोड़ी ज्यादा चुकानी पड़ सकती है. जानकारी के लिए बता दें लॉन्च ऑफर्स के तहत कंपनी ने आईएम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर कई तरह के स्कीम्स और ऑफर्स भी देने की बात कही है. इन ऑफर्स के तहत आप कैश रिवॉर्ड, लैपटॉप, टीवी और कार जैसी गिफ्ट्स जीत सकते हैं. आप अगर चाहें तो देशभर में मौजूद 500 आउटलेट्स में से किसी भी आउटलेट से इस स्कूटर को खरीद सकते हैं.

Exit mobile version