OLA सीईओ ने दिखाई S1 Air की झलक, इस दिन शुरू होगी डिलीवरी, पाएं कीमत और रेंज की जानकारी

OLA कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. इनमें 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक ऑप्शन शामिल है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 4.5kWh मोटर का इस्तेमाल किया है जो कि इस स्कूटर को 85 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चलने के लिए सक्षम बनाता है.

By Vyshnav Chandran | May 23, 2023 1:40 PM

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने आज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक जुलाई में अपने S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने वाली है. ट्विटर पर झलक दिखाते हुए उन्होंने लिखा कि मैंने पहले S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का टेस्ट ड्राइव किया और मैं इन्हें काफी पसंद करता हूं. बता दें इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन, इसकी सेल्स और टेस्ट राइड जुलाई के महीने से ही शुरू की जाने वाली है.


3 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा यह स्कूटर 

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. इनमें 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक ऑप्शन शामिल है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 4.5kWh मोटर का इस्तेमाल किया है जो कि इस स्कूटर को 85 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चलने के लिए सक्षम बनाता है. रेंज की बात करें तो इसका 2kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 85 किमी की रेंज, 3kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 125 किमी की रेंज और 4kWh वेरिएंट पैक सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है.

Also Read: Royal Enfield इलेक्ट्रिक बाइक जल्द हो सकती है लॉन्च, सामने आया बड़ा अपडेट
Ola S1 Air Price

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल लॉन्च किया था. लॉन्च किये जाते समय इसे सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया जा रहा था. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में पेश किया है और वेरिएंट के हिसाब से ही इसकी कीमत रखी गयी है. इसके बेस मॉडल की शुरूआती कीमत कंपनी ने 84,999 रुपये रखी है जबकि, इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 1,09,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. आप अगर चाहें तो इसे कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, नियो मिंट और पोर्सिलेन व्हाइट जैसे कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं

Next Article

Exit mobile version