Ola E-Scooter Fire : सरकार ओला इलेक्ट्रिक से पिछले महीने पुणे में उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना का कारण पूछ सकती है. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही है. सरकार ने पुणे में ओला इलेक्ट्रिक के एक ई-स्कूटर में आग लगने के बाद पिछले महीने जांच के आदेश दिये थे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरिधर अरमाने ने बताया, जरूरत पड़ने पर सरकार घटना के कारणों को लेकर ओला इलेक्ट्रिक से सवाल कर सकती है.
सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार, अग्नि, पर्यावरण तथा विस्फोटक सुरक्षा केंद्र (सीफीस) को उन परिस्थितियों की जांच करने के लिए कहा गया था जिनके कारण यह घटना घटी. इसके अलावा मंत्रालय ने सीफीस को इस तरह की घटनाओं को रोकने के उपायों पर अपने सुझावों के साथ निष्कर्षों को साझा करने के लिए भी कहा था.
Also Read: Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, Video Viral हुआ तो कंपनी ने कही यह बात
उल्लेखनीय है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के एक वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद यह मामले सामना आया था. इस घटना के बाद लोगों ने वाहन के सुरक्षा मानकों पर सवाल भी उठाए थे. इस संबंध में ओला के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा था, सुरक्षा कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम इसकी जांच कर रहे हैं और इसे ठीक कर देंगे. (इनपुट-भाषा)