Ola Exchange Offer: पुरानी पेट्रोल गाड़ी के बदले लें जाएं नया ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola Electric Exchange Offer| कंपनी ने ट्वीट किया है- ओला एक्सपीरिएंस सेंटर में आएं, अपना पेट्रोल दोपहिया वाहन छोड़ दें और जीरो एक्स्ट्रा कॉस्ट पर भारत के नंबर 1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सवारी करें.
Ola Electric Exchange Offer: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनानेवाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ओला एस1 और ओला एस1 प्रो स्कूटरों के लिए एक्सचेंज ऑफर पेश किया है. कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट में इस ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी ने ट्वीट किया है- यह एक वीकेंड प्लान है. ओला एक्सपीरिएंस सेंटर में आएं, अपना पेट्रोल दोपहिया वाहन छोड़ दें और जीरो एक्स्ट्रा कॉस्ट पर भारत के नंबर 1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सवारी करें. ओला ईवी एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदारों को ऑफर के रूप में 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है. कंपनी के ट्विटर पोस्ट के अनुसार, यह ऑफर चुनिंदा शहरों में लागू होगा.
45,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट!
ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, अन्य राज्यों के लिए एक्सचेंज बोनस 5,000 रुपये होगा. मौजूदा पेट्रोल दोपहिया वाहन को एक्सचेंज कराने वालों को 45,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है.
Also Read: Ola Electric की इंटरनेशनल ब्रांड बनने की तैयारी, CEO Bhavish Aggarwal ने कही यह बात
Ola S1 Pro Price & Specs
ओला एस 1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी अपने इस ई-स्कूटर के बारे में दावा करती है कि यह 170 किमी तक की रेंज देता है. Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. स्कूटर को चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है. इसमें ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर जैसे ड्राइविंग मोड मिलते हैं. यह कई कलर ऑप्शंस में मिलता है, जिसमें नियो मिंट, पोर्सिलीन व्हाइट, जेट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मार्शमैलो, लिक्विड सिल्वर, मिलेनियल पिंक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिडनाइट ब्लू, मैट ब्लैक और खाकी शामिल हैं.
Ola S1 Price & Specs
ओला एस1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है. ओला एस1 3.6 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पकड़ लेता है. यह स्कूटर 8.5 kW की पीक पावर के साथ 121 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है. ओला ई-स्कूटर के दोनों वेरिएंट में 3.92 kWh की बैटरी क्षमता मिलती है.
Also Read: Ola Electric ला रही किफायती स्कूटर, जानिए कब तक करना होगा इंतजार
फ्रंट फोर्क को फ्री में बदलेगी कंपनी
Ola Electric ने हाल ही में Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए फ्री फ्रंट फोर्क रिप्लेसमेंट का ऐलान किया था. कंपनी ने ट्विटर के जरिये एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि ओला एक्सपीरिएंस सेंटर से फ्रंट फोर्क को फ्री में अपग्रेड करेगा और इसकी अपॉइंटमेंट विंडो 22 मार्च, 2023 से खुल जाएगी.