Ola Electric Scooter की बुकिंग और पेमेंट को लेकर आया अपडेट, CEO भाविश अग्रवाल ने कही यह बात
Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक उन सभी ग्राहकों के लिए 21 जनवरी को अंतिम भुगतान के लिए व्यवस्था करेगी, जो पहले ही कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 20,000 रुपये दे चुके हैं.
Ola Electric Scooter, Bhavish Aggarwal: अगर आपने ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करा रखा है, तो यह खबर आपके लिए है. ओला इलेक्ट्रिक उन सभी कस्टमर्स के लिए 21 जनवरी को फाइनल पेमेंट के लिए इंतजाम करेगी, जो पहले ही कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 20,000 रुपये का भुगतान कर चुके हैं. यह जानकारी ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी है.
ओला इलेक्ट्रिक उन सभी ग्राहकों के लिए 21 जनवरी को अंतिम भुगतान के लिए व्यवस्था करेगी, जो पहले ही कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 20,000 रुपये दे चुके हैं. यह जानकारी ओला के अध्यक्ष और समूह के कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने दी.
कंपनी ने कहा कि इस महीने और फरवरी के दौरान नवीनतम खरीद के लिए स्कूटर भेजे जाएंगे. कंपनी पिछले महीने कहा था कि उसने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर उन सभी को भेज दिये हैं, जिन्होंने पिछले दौर में खरीदा है.
Also Read: Ola Electric ला रही किफायती स्कूटर, जानिए कब तक करना होगा इंतजारLohri ki lakh lakh vadhaiyan, Sankrati ki shubhkaamnayein, Pongal vazhthukkal!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) January 14, 2022
We’re celebrating with our own harvest 🌾🛵 😎
Sea of scooters awaits! Final payment window opens Jan 21, 6pm in Ola App for all customers who've paid 20k. We'll dispatch across Jan & Feb. pic.twitter.com/RZSAeclC0e
लोहड़ी, मकर संक्राति और पोंगल के लिए बधाई देते हुए कंपनी के कारखाने में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक फोटो साझा करते हुए, अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, स्कूटर का सागर इंतजार कर रहा है! ओला ऐप में अंतिम भुगतान की खिड़की 21 जनवरी, शाम 6 बजे उन सभी ग्राहकों के लिए खुलेगाी जिन्होंने हमें 20,000 रुपये का भुगतान किया है. हम जनवरी और फरवरी में (स्कूटर) भेज देंगे.
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अगस्त में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, एस-वन और एस-वन प्रो की पेशकश के साथ हरित वाहन क्षेत्र में कदम रखा था. इसकी कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये थी. लेकिन कंपनी ने वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी का हवाला देते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित डिलीवरी समयसीमा को टाल दिया था.(इनपुट-भाषा)
Also Read: OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड पर लोगों ने दिये ऐसे रिव्यू, CEO भाविश अग्रवाल बोले- अब रुलाओगे क्या?