Ola Electric की पहली कार से जल्द उठेगा पर्दा, जानें कीमत और खूबियों की डीटेल
OLA जल्द ही अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने वाली है. बता दें कंपनी अपने इस कार को पहली बार दुनिया के सामने 15 अगस्त को पेश करने वाली है. अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है.
OLA Electric Car: OLA जल्द ही भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार को 15 अगस्त भारत के आजादी दिवस के मौके पर पहली बार पेश कर सकती है. OLA की इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में काफी पहले से मौजूद है. लेकिन, अब देखने वाली बात होगी कि यह कार भारत में कैसी परफॉर्म करती है. अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो OLA इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर सकते हैं. इस स्टोरी में हम आपको OLA इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं.
OLA के CEO ने किया इशाराOLA की इलेक्ट्रिक कार को लेकर पिछले कई महीनों में कई सारी खबरें सामने आयी है. इस कार ने मार्केट में कदम रखने से पहले ही अपने लिए लोगों के दिलों में जगह बना ली है. बता दें OLA के CEO Bhavish Aggarwal ने इस कार से जुड़ा एक टीजर भी शेयर किया है. इस टीजर में 15 अगस्त की तारीख को हाईलाइट किया गया है. OLA ने एक बड़े से 15 नंबर के अंदर अपनी रिचार्जेबल बैटरी और स्कटूर को दिखाया है. सामने आये टीजर से लगता है कि कंपनी इस कार को 15 अगस्त आजादी दिवस के मौके पर अनवील कर सकती है. OLA इलेक्ट्रिक इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम रख सकती है.
Super excited to announce a new product this 15th August!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 4, 2022
Will also share more about our BIG future plans!!
Do watch the livestream. Sharing time and link soon. pic.twitter.com/mqWcilqoFW
Can you guys keep a secret? 🤫🤫 pic.twitter.com/8I9NMe2eLJ
— Bhavish Aggarwal (@bhash) January 25, 2022
We’re going to build the sportiest car ever built in India! 🏎🏎🏎 pic.twitter.com/IyMKgQvTOi
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 16, 2022
OLA के इलेक्ट्रिक कार्स की रेंज पर अगर नजर डालें तो इसमें आपको 3 मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे. इनमें से पहली हैचबैक सेगमेंट की कार होगी, दूसरी बड़ी कूपे स्टाइल सेडान सेगमेंट और तीसरी एक कूपे स्टाइल की SUV होगी. OLA की इन तीनों ही इलेक्ट्रिक कार्स में आपको फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलने वाला है. लुक्स के मामले में ये काफी स्पोर्टी होने वाली है. Bhavish Aggarwal द्वारा जारी किये गए टीजर से पता चलता है कि पहली कार में रैपराउंड इफेक्ट वाली हेडलाइट्स दी गयी है. इस कार का पिछला हिस्सा फुल-लेंथ टेल-लाइट्स के साथ स्टब्बी बूट जैसा दिखाई देता है. वहीं अगर दूसरी कार के डिजाइन पर नजर डालें तो इसके फ्रंट में आपको फ्रंट लाइट्स के लिए रैपराउंड इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन, इस कार के हेडलैंप के लिए ट्विन-यूनिट और स्टाइल वाले फ्रंट बंपर देखें को मिल जाते हैं. तीसरे कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट लाइट के लिए सिंगल बार और टेल-लैंप के लिए अलग डिजाइन दिया गया है.
Also Read: Bajaj, TVS, Ola या Ather? किसका इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर? यहां जानें