तहलका मचाने जा रही OLA, लॉन्च करेगी 250 किमी रेंज वाली बाइक
अब अगर हम ओला इलेक्ट्रिक की क्रूजर बाइक की बात करें, तो बेहतरीन फीचर के साथ इसमें करीब 250 किलोमीटर रेंज भी मिलने की संभावना है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक डीसी फास्ट चार्जर भी मिल सकता है.
नई दिल्ली : भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में कब्जा जमाए रखने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अब बाजार में तहलका मचाने की तैयारी में जुट गई है. यह इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाला स्टार्टअप इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने और बेचने के बाद टॉप माइलेज वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करने की योजना बना चुकी है. ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में ब्रांड के लाइनअप की इलेक्ट्रिक बाइक्स में क्रूजर, रोडस्टर और एडवेंचर को शोकेस किया है.
इसके अलावा, कंपनी ने डायमंड हेडिंग फ्यूचरिस्टिक लुकिंग स्पोर्ट्सबाइक को भी शोकेस किया है. इस फ्यूचरिस्टिक स्पोर्ट्स बाइक का डिजाइन शार्प और स्पोर्टी है. हालांकि, ऑटोमेकर की ओर से इनके डिजाइन और फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन हुई डिटेल्स और पिक्चर्स के आधार पर इसके डिजाइन, लुक, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाया जा रहा है. ओला की इन्हीं फ्यूचरिस्टिक बाइक्स में से एक क्रूजर की थोड़ी-बहुत जानकारी लीक हुई है. आइए, जानते हैं…
ओला क्रूजर बाइक में मिल सकती है 250 किमी की रेंज
अब अगर हम ओला इलेक्ट्रिक की क्रूजर बाइक की बात करें, तो बेहतरीन फीचर के साथ इसमें करीब 250 किलोमीटर रेंज भी मिलने की संभावना है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक डीसी फास्ट चार्जर भी मिल सकता है. ओला की क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज हो जाएगी.
ओला क्रूजर का डिजाइन
ओला की नई बाइक क्रूजर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस फीचर मिलेंगे, जो इसे एक प्रीमियम और लग्जरी लुक देंगे. इसमें आपको मिलेगी 8-इंच की टचस्क्रीन TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही, अपनी मैसेज और कॉल के साथ आप सभी अपडेट ले सकते हैं. इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर के साथ स्पीकर भी मिलते हैं, जिसमें आप गाने और एग्जॉस्ट साउंड भी बजा सकते हैं. इस बाइक में जीपीएस, एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइट, यूएसबी चार्जर, फास्ट चार्जर और बढ़िया फीचर मिलेंगे.
Also Read: ओला एस-1 एयर को टक्कर देने आ रहा एथर किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने किया लॉन्च
ओला क्रूजर के फीचर्स
हालांकि कंपनी ने अभी इन सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को केवल प्रदर्शित मात्र किया है, इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन या ड्राइविंग रेंज के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. कंपनी का कहना है कि, इन मॉडलों पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है और भविष्य में इन्हें बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. अभी ये प्रोटोटाइप स्टेज पर हैं और अगले साल तक इनके प्रोडक्शन रेडी मॉडलों को पेश किए जाने की उम्मीद है.