Loading election data...

Ola Electric ने आग लगने की वजह तलाशने के लिए रीकॉल किये 1,441 इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी ने कहा कि वह पुणे में 26 मार्च को इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटना की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2022 11:49 AM

Electric Scooters Fire: ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की 1,441 यूनिट्स को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. हाल में इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटना के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है. कंपनी ने बयान में कहा कि वह पुणे में 26 मार्च को इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटना की जांच कर रही है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह इस तरह का एकमात्र मामला है. हालांकि, कंपनी ने कहा कि सुरक्षा उपाय के तहत वह इस खेप के 1,441 इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार से वापस ले रही है और वह इन स्कूटरों की जांच करेगी.

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा, इन स्कूटरों की हमारे इंजीनियर पूरी तरह जांच करेंगे. वे बैटरी प्रणाली, थर्मल प्रणाली से लेकर सुरक्षा प्रणाली सभी की जांच करेंगे. कंपनी ने दावा किया कि उसकी बैटरी प्रणाली पहले से अनुपालन वाली है और इसका एआईएस 156 के लिए परीक्षण हो चुका है. यह भारत के लिए प्रस्तावित नया मानक है. इसके अलावा यह बैटरी यूरोपीय मानक ईसीई 136 को भी पूरा करती है.

Also Read: Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, Video Viral हुआ तो कंपनी ने कही यह बात

हाल के दिनों में देश में कई स्थानों पर इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इसके चलते इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियां अपने वाहनों को बाजार से वापस मंगा रही हैं. ओकिनावा ऑटोटेक ने 3,000 से अधिक इकाइयों को बाजार से वापस लिया है. प्योर ईवी ने भी बाजार से 2,000 इकाइयां वापस ली हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Ola E-Scooter Fire: सरकार ओला इलेक्ट्रिक से पूछ सकती है ई-स्कूटर में आग लगने की वजह

Next Article

Exit mobile version