Ola Electric Scooter ने Electric सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन को फिर दोहराया है. कंपनी ने June 2024 के दौरान कुल कितनी यूनिट्स की बिक्री देशभर में की है. ओला इलेक्ट्रिक ने इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कैसी पकड़ है और बाकी सारी कंपनियों को कैसे पीछे छोड़ दिया है, ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है. हम आपको इस खबर में बता रहे हैं.
Ola Electric Scooter देता है धांसू बैटरी रेंज और स्पीड
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1, एस1 प्रो और एस1 एयर जैसे 3 वेरिएंट हैं. एस1 एयर की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है और इसकी रेंज 101 km है। एस1 की कीमत 1.30 लाख रुपये तक है और रेंज 128 km है। एस1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये है और रेंज 181 km है.
कैसी रही बिक्री
इलेक्ट्रिक वाहनों की भारतीय बाजार में लगातार मांग मजबूत हो रही है. जिसका फायदा सभी निर्माताओं को हो रहा है.पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 35,000 यूनिट बिकी, जो कि अपने आप में बड़ा रेकॉर्ड है. जून 2024 में ओला इलेक्ट्रिक ने 107% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में 46% हिस्सेदारी हासिल की है.
EV सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में कंपनी के पास 46 फीसदी बाजार की हिस्सेदारी है. इसके साथ ही ओला ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही की तुलना में 57% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है. जून 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 1.08 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
हासिल किया यह उपलब्धि
46 फीसदी बाजार में बीते महीने कब्जा करने के साथ ही कंपनी ने अपने नाम नई उपलब्धि की है. कंपनी ने साल 2024 के दौरान दो लाख से ज्यादा यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन को पार कर लिया है. इसके साथ ही साल की पहली छमाही में यह उपलब्धि हासिल करने वाली ओला पहली कंपनी है. अब तक ओला ने 2.28 लाख यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
Also Read:अगर सफर के दौरान कार का टायर हो जाए पंचर, तो जानिए उसे कैसे करें ठीक
कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि हम लगातार सात तिमाहियों से EV 2W सेगमेंट में मार्केट लीडर रहे हैं. हमारा स्थिर मार्केट लीडरशिप हमारे विस्तृत S1 पोर्टफोलियो की ताकत को दर्शाता है, जिसमें आकर्षक कीमतों पर उत्पाद पेश किए जाते हैं, जिससे EV को खरीदना सभी के लिए आसान हो जाता है. हम भारत के EV बाजार को गति देने और उद्योग के विकास में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं.