25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola Electric Scooter की डिलीवरी हो गई शुरू, कंपनी ने शेयर किया वीडियो

OLA CEO भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा 'गड्डी निकल चुकी!', जिसका मतलब है कि ओला स्कूटर्स बुक करनेवालों के स्कूटर्स फैक्ट्री से डिलीवरी के लिए निकलने शुरू हो गए हैं.

Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric scooters) की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और डिलीवरी डेट (Ola Scooters Delivery Date) से पहले, कंपनी के सीईओ ने देसी अंदाज में ट्वीट कर सभी को डिलीवरी का अलर्ट दे दिया.

भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा ‘गड्डी निकल चुकी!’, जिसका मतलब है कि ओला स्कूटर्स बुक करनेवालों के स्कूटर्स फैक्ट्री से डिलीवरी के लिए निकलने शुरू हो गए हैं. अलग-अलग वजहों से स्कूटर की डिलीवरी में 2 महीने की देरी हो गई थी. कंपनी का कहना है कि यह देरी चिप की कमी की वजह से हुई है. बता दें कि यह स्कूटर सितंबर में लॉन्च किया गया था.

Also Read: Ola Electric ला रही किफायती स्कूटर, जानिए कब तक करना होगा इंतजार

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की राह देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा कि उसने पहले 100 ग्राहकों को एस1 और एस1 प्रो मॉडल की डिलीवरी देने के लिए बेंगलुरु और चेन्नई में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये हैं.

ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) वरुण दुबे ने एक बयान में कहा, आज का दिन उन लोगों के लिए एक ऐतिहासिक है, जो हमारे साथ इस क्रांति में शामिल हुए हैं क्योंकि हम ओला एस1 की डिलीवरी शुरू कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, हम अपने ग्राहकों की इच्छानुसार स्कूटर की डिलिवरी करने के लिए ओला फ्यूचर फैक्ट्री में उत्पादन बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कंपनी अपने तमिलनाडु विनिर्माण संयंत्र में ओला एस1 स्कूटर का उत्पादन कर रही है. यह स्कूटर दो मॉडल में उपलब्ध है. एस1 की शोरूम कीमत 99,999 रुपये तथा एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये है.(इनपुट:भाषा)

Also Read: OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड पर लोगों ने दिये ऐसे रिव्यू, CEO भाविश अग्रवाल बोले- अब रुलाओगे क्या?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें