22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola Electric एस1 एयर ई-स्कूटर बुकिंग जल्द होगी शुरू, इस डेट को खुलेगी परचेज विंडो

ओला एस1 एयर बहुप्रतीक्षित मॉडल का इंतजार न केवल इसकी प्रतिद्वंद्वियों की ओर से किया जा रहा है, बल्कि ओला के दूसरे मॉडलों की तुलना में इसकी कीमत काफी कम है. ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद हीरो ऑप्टिमा, ओकिनावा प्रेज प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा.

Ola Electric S1 Air e-scooter : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को चाहने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन खबर है. बेंगलुरु की वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही एस1 एयर ई-स्कूटर की बुकिंग शुरू करने जा रही है. इसके लिए कंपनी की ओर से परचेज विंडो खोली जाएगी. ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि उसके एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की परचेज विंडो 28 जुलाई से खोली जाएगी. कंपनी ने कहा है कि ओला एस1 एयर ई-स्कूटर की डिलीवरी अगस्त की शुरुआत से शुरू कर दी जाएगी.

28 से 30 जुलाई के बीच खुली रहेगी परचेज विंडो

ओला एस1 एयर बहुप्रतीक्षित मॉडल है. उसके इस मॉडल का इंतजार न केवल इसकी प्रतिद्वंद्वियों की ओर से किया जा रहा है, बल्कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दूसरे मॉडलों की तुलना में इसकी कीमत काफी कम बताई जा रही है. कंपनी ने कहा कि ओला कम्युनिटी के सदस्य 28 जुलाई से पहले भी बुकिंग कर सकते हैं और एक्स शोरूम में 1.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत की उम्मीद कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के लिए विंडो 28 से 30 जुलाई के बीच परचेज विंडो खुली रहेगी. हालांकि इस डेट के बाद खरीद करने वालों को स्कूटर के लिए 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का भुगतान करना होगा.

फीचर्स

ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 125 किमी की सर्टिफाइड रेंज देता है. इसकी टॉप-स्पीड 90 किमी/घंटा है. इसमें एक हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे ओला हाइपरड्राइव मोटर कहा जाता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 11.3 HP की अधिकतम पावर और 58 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. वहीं, ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एलईडी हेडलैंप, 7.0 इंच टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, ओटीए अपडेट, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक और म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा भी मौजूद है.

राइडिंग मोड

ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) उपलब्ध हैं. वहीं सस्पेंशन की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोनो-शॉक की जगह अगले पहिये पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले पर ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर होंगे. कंपनी की तरफ से किये गए एक ट्वीट में, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5,00,000 किमी से भी ज्यादा के टेस्टिंग की बात कही गयी है.

प्राइस

राइडिंग मोड की एक्स शोरूम में 1.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत की उम्मीद कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के लिए विंडो 28 से 30 जुलाई के बीच परचेज विंडो खुली रहेगी. हालांकि इस डेट के बाद खरीद करने वालों को स्कूटर के लिए 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का भुगतान करना होगा.

हीरो ऑप्टिमा और ओकिनावा प्रेज प्रो को टक्कर

सबसे बड़ी बात यह है कि बेंगलुरु की वाहन निर्माता कंपनी की ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद हीरो ऑप्टिमा, ओकिनावा प्रेज प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा. हालांकि, इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 और एस1 प्रो नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि ओला एस1 एयर ई-स्कूटर की डिलीवरी अगस्त की शुरुआत से शुरू कर दी जाएगी.

एस1 और एस1 प्रो की सफलता ने बढ़ाया हौसला

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ओला एस1 एयर ई-स्कूटर के साथ हमारा लक्ष्य हमेशा भारत की इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को सभी के लिए सुलभ बनाना रहा है. एस1 और एस1 प्रो की सफलता ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्यधारा बना दिया . कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि एस1 एयर का आगमन जल्द ही भारत के स्कूटर इंडस्ट्री में आईसीई युग के अंत का प्रतीक होगा.

Also Read: 15 अगस्त को ओला कंपनी लॉन्च करेगी रिवर्स गियर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार रिचार्ज होने पर 150 किमी चलेगी

इलेक्ट्रिक कार और बाइक लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी

बताते चलें ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी है. इसे भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी बताया है, जिसके पास मार्केटकैप करीब 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास है. इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु की कृष्णागिरी में स्थापित किया गया है, जो भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने फैक्ट्री है. फिलहाल यह ओला एस1 नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला एस1 एयर, ओला एस1 और एस1 Pro नाम के तीन वेरिएंट में पेश कर चुकी है. इसकी योजना 2023 तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और 2024 के अंत तक एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें