ओला की चार रेसर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या-क्या नाम रखेगी कंपनी

ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को चार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया था. इसमें क्रूजर, एडवेंचर, रोडस्टर और डायमंडहेड शामिल हैं. ओला एम1 एडवेंचर संभवतः एडवेंचर मोटरसाइकिल का नाम होगा, जबकि एम1 क्रूजर क्रूजर के लिए होगा.

By KumarVishwat Sen | August 25, 2023 2:30 PM
an image

नई दिल्ली : ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त की शुरुआत में अपनी उत्पाद रणनीति के अगले फेज की घोषणा कर दी है, जिसमें बाजार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की एक नई लाइनअप को पेश करना शामिल है. अनुभवी डिजाइनर कृपा अनंतन और टीम द्वारा डिजाइन की गई ई-मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट की नई रेंज को अब एक नाम मिल गया है. ओला इलेक्ट्रिक ने एम1 क्रूजर, एम1 एडवेंचर, एम1 साइबर रेसर और डायमंड हेड नामों को ट्रेडमार्क किया है, जिनका उपयोग संभवतः आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए किया जाएगा.

मोटरसाइकिलों का क्या हो सकता है नाम

बताते चलें कि ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को चार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया था. इसमें क्रूजर, एडवेंचर, रोडस्टर और डायमंडहेड शामिल हैं. ओला एम1 एडवेंचर संभवतः एडवेंचर मोटरसाइकिल का नाम होगा, जबकि एम1 क्रूजर क्रूजर के लिए होगा. ओला एम1 साइबर रेसर आगामी रोडस्टर का नाम हो सकता है, जो इवेंट में वर्किंग प्रोटोटाइप के रूप में आया था. अंत में, ओला अपने सुपरस्पोर्ट समकक्ष के लिए डायमंड हेड नाम को बरकरार रख सकती है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से फेयर्ड मोटरसाइकिल के विचार को फिर से परिभाषित करेगी.

मोटरसाइकिलों में मिलेगा सबसे बड़ा पावरट्रेन

सभी ई-मोटरसाइकिलें स्ट्रेस मेंबर के रूप में बैटरी के साथ एक न्यू डेवलप्ड फ्रेम का इस्तेमाल करेंगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इन मोटरसाइकिलों के फीचर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस बात पुष्टि जरूर की है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पर अब तक देखा गया सबसे बड़ा पावरट्रेन मिलेगा.

अल्ट्रावॉयलेट ने अभी हाल में लॉन्च किया एफ 77

फिलहाल, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में अल्ट्रावॉयलेट इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में अपनी एफ77 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है, जिसमें दोपहिया वाहनों की कैटेगरी में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. इसकी PMS मोटर 29 kW (38.8 bhp) और 95 Nm का उत्पादन करती है, जबकि 10.3 kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 307 किमी की रेंज प्रदान करता है.

2024 में लॉन्च की जा सकते हैं ओला मोटरसाइकिलों के मॉडल

ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का उत्पादन शुरू होने में कम से कम एक साल बाकी है और मॉडल 2024 में किसी समय आने वाले हैं. बाइक फिलहाल प्रोटोटाइप फेज में हैं और अगले कुछ महीनों में कई टेस्ट से गुजरेंगी. आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें किसी भारतीय निर्माता की अपनी तरह की पहली मोटरसाइकिल होंगी. अल्ट्रावॉयलेट के अलावा, ओला की आगामी रेंज को टोर्क मोटर्स, जीरो मोटरसाइकिल (2025 तक हीरो मोटोकॉर्प द्वारा पेश की जाएगी) के साथ-साथ नए टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

चंद्रयान-3 को समर्पित F77 इलेक्ट्रिक बाइक

हाई परफॉर्म्ड फुल इलेट्रिक टू व्हीलर्स बनाने वाले स्टार्ट-अप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने 21 अगस्त 2023 को चंद्रयान को समर्पित एफ 77 का स्पेस एडिशन को लॉन्च कर दिया है. अल्ट्रावॉयलेट एफ 77 स्पेस एडिशन नामक स्पेशल वेरिएंट वाले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 5.60 लाख (एक्स-शोरूम) है और यह चंद्रयान-3 को समर्पित है. ईवी स्टार्टअप का दावा है कि इस नए मॉडल के साथ उसने भारत की अंतरिक्ष यात्रा को समर्पित किया है.

F77 इलेक्ट्रिक बाइक की 22 अगस्त से बुकिंग शुरू

अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव का दावा है कि एफ 77 स्पेस एडिशन अंतरिक्ष अनुसंधान और तकनीक की दिशा में भारत के आगमन से प्रेरणा लेकर आया है. यह पूरे बॉड में वाइड रेंज एयरोस्पेस-ग्रेड मैटेरियल से लैस है. इसका मतलब है कि फुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल के स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में काफी अधिक कीमत पर आती है , जो 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. ईवी निर्माता ने यह भी कहा है कि एफ 77 स्पेस एडिशन की बुकिंग 22 अगस्त शाम को उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी. बाइक का उत्पादन विशेष रूप से सीमित संख्या में केवल 10 इकाइयों में किया जाएगा.

Also Read: ओला इलेक्ट्रिक ने ई-मोटरसाइकिल से उठाया पर्दा, 2024 में होगी लॉन्च

एफ 77 स्पेस एडिशन का डिजाइन

नई स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में बात करते हुए दावा किया गया है कि इसे आधुनिक विमानों में उपयोग किए जाने वाले एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी के बाद डिजाइन किया गया है. बाइक में कस्टम मशीनीकृत एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम कंपानेंट हैं, जो उच्च स्थायित्व सुनिश्चित करते हैं. साथ ही, यह एयरोस्पेस-ग्रेड पेंट से लैस है.

Exit mobile version