OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड पर लोगों ने दिये ऐसे रिव्यू, CEO भाविश अग्रवाल बोले- अब रुलाओगे क्या?
Ola Electric ने इस साल 15 अगस्त को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 लॉन्च किया था. कंपनी ने 499 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू की, जिसे ग्राहकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला. अब इसकी टेस्ट ड्राइव की बारी है. कंपनी ने देशभर के अलग-अलग शहरों में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड शुरू कर दी है.
Ola Electric ने इस साल 15 अगस्त को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 लॉन्च किया था. कंपनी ने 499 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू की, जिसे ग्राहकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला. अब इसकी टेस्ट ड्राइव की बारी है. कंपनी ने देशभर के अलग-अलग शहरों में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड शुरू कर दी है.
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों ने चलाकर देखा और शानदार प्रतिक्रिया दी है. टेस्ट ड्राइव कैंप्स पर ओला स्कूटर की टेस्ट राइड लेने कस्टमर के एक रिव्यू वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए भाविश अग्रवाल ने ट्वीट किया है- अब रुलाओगे क्या?
Also Read: Ola Electric ला रही किफायती स्कूटर, जानिए कब तक करना होगा इंतजार
आपको बता दें कि यह वीडियो मैसेज दिल्ली-एनसीआर के लिए टेस्ट ड्राइव कैंप का है जहां कस्टमर ने अपने रिव्यू में ओला स्कूटर को इतना शानदार और जानदार बताया है कि भाविश ने मजाकिया हार्ट इमोजी के साथ यह सवाल किया है.
Ab rulaoge kya!! ❤️❤️ pic.twitter.com/2mrhptKmad
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 12, 2021
ओला कस्टमर ने अपने रिव्यू में कहा है कि स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, बेहतर पिकअप और अच्छी रेंज जैसे शानदार फीचर्स हैं. जिस किसी को भी इसे लेना है, उसे ये भाग-भाग कर ले लेना चाहिए. भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक कई वीडियो पोस्ट किये हैं. इन वीडियोज में अलग-अलग शहरों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के बाद ग्राहकों की प्रतिक्रिया है.
Ahmedabad: Made in India for the world! pic.twitter.com/CGesabMJ8A
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 12, 2021