Petrol Diesel का गया जमाना, रिलायंस के साथ इस कंपनी ने पेश की Hydrogen Bus

MEIL यानी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी OGL यानी Olectra Greentech Limited ने अपनी पहली Hydrogen Bus से पर्दा उठा दिया है. ओलेक्ट्रा कंपनी ने अपनी इस हाइड्रोजन बस को मार्केट में उतारने के लिए Reliance के साथ हाथ मिलाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 5:00 PM

Hydrogen Bus Launch : कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में देश ने एक और कदम बढ़ाया है. इसके लिए MEIL यानी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी OGL यानी Olectra Greentech Limited ने अपनी पहली Hydrogen Bus से पर्दा उठा दिया है. ओलेक्ट्रा कंपनी ने अपनी इस हाइड्रोजन बस को मार्केट में उतारने के लिए Reliance के साथ हाथ मिलाया है.

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने रिलायंस के साथ मिलकर हाइड्रोजन बस पेश की है. पारंपरिक सार्वजनिक परिवहन के विकल्प के रूप में पेश यह बस कार्बन उत्सर्जन मुक्त है. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड की अनुषंगी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओजीएल) ने बताया कि कंपनी भारतीय बाजार में अगली पीढ़ी की परिवहन व्यवस्था पेश करने की तैयारी में है.

Also Read: Hydrogen Vehicle: ‘इंडिया एनर्जी वीक’ में रिलायंस ने पेश किया हाइड्रोजन से दौड़ने वाला ट्रक

प्राकृतिक संसाधनों की कमी और वायु प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन के नकारात्मक प्रभावों को देखते हुए, ओलेक्ट्रा ने हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को विकसित करने की प्रक्रिया को गति देने का अभियान चलाया है.

इस अभियान से भारत सरकार को कार्बन-मुक्त हाइड्रोजन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. बयान के अनुसार, ओलेक्ट्रा का लक्ष्य अपनी हाइड्रोजन बसों के माध्यम से देश की पर्यावरण रूप से स्थायी ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देना है.

Also Read: गौतम अडानी की कंपनी ला रही है हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक, लॉन्चिंग इसी साल

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 12 मीटर लंबी निचले तल की बस में 32 से 49 यात्रियों के बैठने की जगह है. बस में एक बार में हाइड्रोजन भरवाने के बाद इसे 400 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. इतनी हाइड्रोजन भरने में सिर्फ 15 मिनट लगेंगे. बयान के अनुसार, ओलेक्ट्रा इन बसों को एक वर्ष के अंदर पेश करने की योजना बना रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version